बड़ी खबरें
नेपाल की सीमा से सटे कपिलवस्तु कोतवाली के अलीगढ़वा कस्बे में गोदाम में हुए धामके और उसके बाद आग लगने की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन की ओर से आग बुझाने के बाद शव को बाहर निकल गया जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। हलांकि बाद मे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। जबकि चार लोग और झुलस गए थे। जिनका अलग-अलग स्थानों पर स्थान पर इलाज चल रहा है। बाकी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा-
बताया जा रहा है कि कपिलवस्तु क्षेत्र के नेपाल सीमा से सेट अलीगढ़वा कस्बे में स्थित एक गोदाम में मंगलवार दोपहर तकरीबन एक बजे तेज धमाके के साथ आग लग गई। देखते ही देखते गोदाम से लगी कई दुकानें जमींदोज हो गईं। मामले की जानकारी मिलते प्रशासन और दमकल विभाग की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। आग बुझाने का काम शुरू किया गया। इस घटना में चार लोग गंभीर रुप से झुलस गए थे। जबकि दो लोगों की मृत्यु तत्काल हो गई थी। आग बुझाने के बाद प्रशासन ने दो और लोगों के शव को बाहर निकाला है।
मरने वालों की नहीं हो सकी पहचान-
इस भयंकर हादसे में मरने वाले कौन थे अभी इसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। सुबह होते ही जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का दोबारा निरीक्षण किया गया। हर बिंदु की बारीकी से जांच की जा रही है। अभी भी कई थानों की फोर्स लगी हुई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 November, 2023, 12:44 pm
Author Info : Baten UP Ki