बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

नेपाल की नदी में गिरी यूपी की बस, 14 लोगों की मौत, पिछले दो महीनों में हुईं 200 मौतें

Blog Image

नेपाल के तनाहुन जिले में आज यानी शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। आज सुबह 40 यात्रियों से भरी एक बस मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। नेपाल पुलिस के मुताबिक, इस बस में सवार अधिकांश यात्री भारत के थे। डीएसपी दीपकुमार राया के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी और उसका नंबर यूपी एफटी 7623 है। अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 16 लोगों को बचा लिया गया है।

राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी-

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में नेपाल सेना, 45 सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के जवान और 10 गोताखोर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। इसके साथ ही 23 नंबर बटालियन, भानू, तनाहुन के 35 एपीएफ जवान भी इस अभियान में शामिल हैं।

मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका-

घटना के बाद मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं। नेपाल में हाल ही के दिनों में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क हादसों में वृद्धि देखी गई है। जुलाई में चितवन जिले में भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जब दो बसें भूस्खलन के मलबे के साथ नदी में बह गई थीं।

पिछले दो महीनों में हुईं 200 मौतें-

नेपाल में पिछले दो महीनों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ से करीब 200 लोगों की जान जा चुकी है। जून से सितंबर के बीच होने वाली मूसलाधार बारिश ने पहाड़ी इलाकों को खास तौर पर प्रभावित किया है। हर साल, नेपाल में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं आम होती हैं, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें