बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 22 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 22 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 22 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 22 घंटे पहले

माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना

Blog Image

माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में आज 10 साल की सजा सुनाई गई और इसके साथ ही 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। मुख्तार को करंडा मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट में अरविंद कुमार मिश्र की अदालत ने सजा का ऐलान किया है। इसके साथ ही दूसरे दोषी सोनू यादव को पांच साल  की सजा और दो लाख का जुर्माना  लगाया है। गैंगस्टर मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर तीन में एमपी/एमएलए कोर्ट में अरविंद कुमार मिश्र की अदालत ने सजा सुनाई है। आपको बता दें कि गुरुवार को गैंगस्टर मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी  और उसके शार्गिद सोनू यादव को दोषी करार दिया गया था। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार बांदा जेल से न्यायालय में पेश हुआ था जबकि सोनू यादव न्यायालय में मौजूद था।

क्या है करंडा मामला-

आपको बता दें कि 2009 में करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह की हत्या और मुहम्मदाबाद के अमीर हसन की हत्या के प्रयास के मामले को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी और सोनू यादव के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत करंडा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। लंबे समय से इस मामले में सुनवाई चल रही थी। सात अक्टूबर को मुख्तार अंसारी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए और सोनू यादव का बयान दर्ज हुआ था। इसके बाद बहस के लिए 11 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी।  लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। 17 अक्तूबर को अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव, मुख्तार अंसारी एवं सोनू यादव के अधिवक्ताओं ने अपना-अपना तर्क प्रस्तुत किया था। बहस सुनने के बाद न्यायालय ने फैसले के लिए तारीख नियत की थी।  न्यायालय ने 26 अक्तूबर, गुरुवार शाम चार बजे निर्णय सुनाते हुए मुख्तार अंसारी और सोनू यादव को गैंगस्टर एक्ट के तहत दोषी पाया था। और आज की तारीख फैसला सुनाने के लिए  निर्धारित की थी।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें