बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

आर्मी डे परेड पर दुल्हन की तरह सजेगा लखनऊ, जनेश्वर मिश्र पार्क में होगा खास आयोजन

Blog Image

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार आर्मी डे परेड का आयोजन किया जा रहा है। इस लिहाज से लखनऊ के विभिन्न स्थलों और इमारतों को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। इसी के चलते यूपी के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने आर्मी डे परेड की तैयारियों की समीक्षा की। 15 जनवरी, 2024 को लखनऊ में आयोजित होने वाले आर्मी डे परेड के चलते 13 जनवरी से 15 जनवरी, 2024 तक राजधानी में  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य सचिव ने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को आर्मी डे परेड पर सभी तैयारियों को सेना विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार आर्मी डे परेड का आयोजन हो रहा है। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या वीवीआईपी एवं गणमान्य नागरिक आयेंगे, इसलिये लखनऊ कैंट की ओर जाने वाली प्रमुख मार्गों का सौंदर्यीकरण, मरम्मत, सफाई आदि कराए जाने के निर्देश जारी किए गये हैं। साथ  विभिन्न स्मारकों को सजाने और लाइटिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ आने वाले लोगों को सकारात्मक परिवर्तन का अहसास होना चाहिये। 

बच्चों और युवाओं को जोड़ने का निर्देश-

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि आर्मी डे कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बच्चों और युवाओं को जोड़ा जाये। अतिथियों को विभिन्न विरासत स्मारकों जैसे रूमी दरवाजा, हजरत महल, इमामबाड़ा आदि का भी भ्रमण कराया जाये। कार्यक्रम में अतिथियों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये जायें। पोर्टेबल स्पेक्टेटर स्टैंड के तहत शौर्य संध्या के लिए सूर्य खेल परिषद में लखनऊ के 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही कार्यक्रमों के विभिन्न स्थानों पर पेयजल, मोबाइल शौचालय व निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। आपको बता दें कि आर्मी डे के तहत दिनांक 13 जनवरी 2024 को सेंट्रल कमांड अलंकरण परेड डे, 14 जनवरी, 2024 को वेटरेंस डे का जश्न और स्वागत समारोह, संगीतमय शाम और 15 जनवरी, 2024 को सेना दिवस परेड एवं शौर्य संध्या का आयोजन लखनऊ में प्रस्ताावित है। आर्मी डे परेड के अवसर पर गोमती रिवर फ्रंट एवं जनेश्वर मिश्र पार्क में आर्मी बैंड का प्रदर्शन किया जायेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें