बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 10 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 9 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 3 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 3 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 3 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 3 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 3 घंटे पहले

लखनऊ हिट-रन में देश में दूसरे नंबर पर ,सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने का टारगेट

Blog Image

एनसीआरबी के आंकड़ों में दुर्घटनाओं के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे जुड़े विभागों को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए थे।  यूपी में परिवहन विभाग ने आदेश के बाद सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने के लिए प्रदेश में 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा संबंधित विभागों के साथ मिलकर बनाएगी। एनसीआरबी के आंकड़ों पर नजर डाले तो हिट-एंड-रन की घटनाओं में लखनऊ देश में दूसरे नंबर पर है। यहां हिट-एंड-रन में 355 लोगों की जाने गईं। जबकि 2021 के मुकाबले कम हुई। वर्ष 2021 के एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में कुल 442 जानें हिट-एंड-रन में गई थीं। वहीं 2022 में 355 लोगों की हिट-एंड-रन के शिकार हुए। हिट रन मामले में दिल्ली पहले नंबर पर है। 

लगाए जायेंगे सीसीटीवी

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान सड़क की देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए रोड इंजीनियरिंग पर फोकस किया जाएगा। मार्गों पर टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाएगा तथा उस पर थर्मोप्लास्टिक पेंट्स, कैट-आई आदि अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। वहीं शहरों तथा मार्गों के सर्विस लेन पर जगह-जगह पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरेऔर  एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे।

 नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

 प्रदेश के समस्त सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में मूवी की शुरुआत एवं इंटरवल में सड़क सुरक्षा के वीडियो अनिवार्य रूप से  दिखाए जाएंगे। जिला प्रशासन के स्तर से सड़क सुरक्षा पखवाड़े की मॉनीटरिंग के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। शराब की समस्त दुकानों (ठेके, मॉडल शॉप, बार) पर नशे की हालत में वाहन न चलाने के होर्डिंग अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे।

1 --मार्गों पर अतिक्रमण हटाए ने के साथ कोहरे के दौरान प्रभावी पेट्रोलिंग और यातायात नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
2 --नगरीय क्षेत्रों में ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी के पंजीकरण का सत्यापन के साथ मार्ग होंगे निर्धारित।
3 --पुलिस एवं परिवहन विभाग रेड लाइट जंपिंग, ओवरस्पीडिंग, वाहन चालते समय मोबाइल फोन का उपयोग, ओवरलोडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, हेलमेट सीटबेल्ट, रांग साइड ड्राइविंग में सख्त कार्रवाई करेगा।
4 --स्कूली वाहनों की फिटनेस की नियमित होगी जांच, निर्धारित समय से पुराने वाहनों के संचालन पर होगी रोक।
5---लगातार तीन बार से अधिक चालान होने पर चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें