बड़ी खबरें
लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल के शेड्यूल में राजधानी लखनऊ में आईपीएल के कई धमाकेदार मैच खेले जाएंगे। इसलिए दर्शकों की सुविधा के लिए लखनऊ मेट्रो ने मेट्रो ट्रेनों का संचालन देर रात तक करने का फैसला लिया है। गोमतीगनर के इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के सभी मैचों के दिन दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो का संचालन रात 12:30 बजे तक किया जाएगा। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम मैच देखने आने के लिए लो फ्लोर बसें भी उपलब्ध होंगी।
इतने बजे तक चलेगी लखनऊ मेट्रो-
इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के सभी मैचों के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो का संचालन रात 12:30 बजे तक किया जाएगा। मेट्रो ट्रेन का संचालन दोनों छोर से किया जाएगा। दोनों अंतिम स्टेशन से लास्ट मेट्रो 12:30 बजे रवाना होगी।
इस तारीख को होंगे मैच-
आपको बता दें कि IPL के दौरान इकाना स्टेडियम में पहला मैच 30 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद सात अप्रैल, 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 27 अप्रैल, 30 अप्रैल और पांच मई को भी आईपीएल का मैच होगा। इसलिए मैच देखकर वापस लौटने वाले दर्शकों के लिए मेट्रो की अंतिम सेवा रात 12:30 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट और मुंशी पुलिया से उपलब्ध होगी।
इकाना स्टेडियम में फिर खेलेंगे माही-
आईपीएल में यह दूसरा मौका होगा जब महेंद्र सिंह धोनी यानि माही इकाना स्टेडियम में खेलने उतरेंगे। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 45वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस कारण महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों को उनकी बल्लेबाजी देखने का मौका नहीं मिला था। इस बार अपने दिग्गज स्टार क्रिकेटर को खेलते देखने का सपना पूरा हो सकेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 29 March, 2024, 6:21 pm
Author Info : Baten UP Ki