बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश का बनारस एक ऐतिहासिक और धार्मिक शहर है, जिसे दुनियाभर में अपने समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है। साथ ही कुछ लोग इसे बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी भी कहते हैं। जहां दर्शकों और पर्यटकों को नए साल पर इस बार एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। आपको बता दे कि पहली बार बनारस में जनवरी से अंतरराष्ट्रीय काइट फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। जो शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
मकर संक्राति आयोजित होगा 2 दिवसीय काइट फेस्टिवल
आपको बता दे कि इस फेस्टिवल का आयोजन दो दिन के लिए गंगा के किनारे मकर संक्राति को होगा, जो एक खूबसूरत और रोमांचक स्थान है। पर्यटक विभिन्न प्रकार की पतंगों को उड़ाते हुए देख सकेंगे, जिनमें से कुछ काफी बड़ी और कुछ अद्भुत पतंगे हो सकती हैं। फेस्टिवल में पतंग उड़ाने के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। साथ ही पर्यटक इस फेस्टिवल में हिस्सा लेकर बनारस की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का अनुभव कर सकेंगे। वहीं काशी में अंतरराष्ट्रीय काइट फेस्टिवल को आकर्षक बनाने के लिए टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन और अन्य टूरिस्ट संगठन तैयारियां कर रहे हैं। बता दे कि12 सदस्यीय टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए काम कर रही है। साथ ही इस फेस्टिवल में सभी पर्यटकों और पतंग के शौकीनों को आमंत्रित किया जाएगा।
इसके साथ ही काइट फेस्टिवल को लेकर टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता बताया कि पहली बार काशी में गंगा उस पार दो दिनों के अंतर्राष्ट्रीय काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए 12 सदस्यीय टीम भी बनाई गई है। जो तमाम संगठनों और स्थानीय लोगों को जोड़कर इस आयोजन को भव्य बनाएगी। इस आयोजन में काशी आने वाले सभी पर्यटकों को आमंत्रित भी किया जायेगा। इसके अलावा पतंग के शौकीन भी इसमें आमंत्रित किए जाएंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 October, 2023, 4:46 pm
Author Info : Baten UP Ki