बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की बेटियों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने यूपी की बेटियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में मिलने वाली धनराशि को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर अब 25 हजार रुपये कर दिया है। इस योजना के तहत 6 अलग-अलग चरणों में बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई के लिए यह धनराशि दी जाएगी। बढ़ी हुई धनराशि 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी।
महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू हुई थी योजना-
महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग ने अप्रैल 2019 में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 15 हजार रुपये दिए जाते हैं। योगी सरकार ने इस राशि को बढ़ा दिया है। जन्म के समय कन्या को अभी 2 हजार रुपये मिलते हैं, जिसे अप्रैल से बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया गया है। बेटी के एक वर्ष के सभी टीकाकरण पूरा होने पर अब 1 हजार के बजाय 2 हजार रुपये मिलेंगे।
क्लास-1 से ग्रेजुएशन तक मिलेगी धनराशि-
इसी तरह कक्षा-1, कक्षा-6 और कक्षा-9 में प्रवेश पर 1 हजार के बजाय 2 हजार रुपये मिलेंगे। 10वीं और 12वीं क्लास को पास करने बाद दो वर्षीय या उससे अधिक के डिप्लोमा या फिर स्नातक में प्रवेश पर अब 5 हजार के बजाय 7 हजार रुपये दिए जाएंगे।
बढ़ी हुई धनराशि का ब्यौरा-
पहले अब
जन्म के समय 2000 रुपये 5000
एक वर्ष के टीकाकरण पर 1000 रुपये 2000
क्लास-1 में प्रवेश पर 2000 रुपये 3000
क्लास -6 प्रवेश पर 2000 रुपये 3000
क्लास -9 में प्रवेश पर 3000 रुपये 5000
स्नातक प्रवेश पर 5000 रुपये 7000
कुल धनराशि 15000 रुपये 25000 रुपये
Baten UP Ki Desk
Published : 16 February, 2024, 12:40 pm
Author Info : Baten UP Ki