बड़ी खबरें

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव याचिका वापसी का फैसला टला, सभी पक्षों को नोटिस भेजने का आदेश 5 घंटे पहले प्रदूषण से हांफ रहा है उत्तर प्रदेश, पश्चिम में हालात ज्यादा खराब, झांसी-बरेली में हवा साफ 5 घंटे पहले दिवाली तक बिकेंगी 45 लाख से अधिक गाड़ियां,  तीन गुना बढ़ी पूछताछ, कंपनियां दे रहीं आकर्षक ऑफर 5 घंटे पहले बहराइच में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में योगी सरकार, आशि‍यानों पर चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण का चिह्नाकन कर लाल न‍िशान लगाए जाने से हड़कंप 5 घंटे पहले UP के आशा वर्करों को दीपावली से पहले इस तारीख को मिलेगा मानदेय, NHM कर्मचारियों के वेतन के भी निर्देश 5 घंटे पहले लखनऊ में सुपरमून के नजारे ने मोहा मन,14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला दिखा चांद, टेलीस्कोप से सूरज के भी दर्शन 5 घंटे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बंद तिजाेरी में निकला हजारों साल पुराना खजाना, मिले सोने-चांदी के सिक्के 5 घंटे पहले 2025 के जेईई मेन्स एग्जाम पैटर्न में हुआ बदलाव, सेक्शन बी में ऑप्शनल क्वेश्चन खत्म, अब सभी 5 सवालों को हल करना होगा अनिवार्य 5 घंटे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती,19 नवंबर आवेदन की आखिरी तारीख, 40 साल तक के उम्मीदवार करें अप्लाई 5 घंटे पहले RAS-2024 के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, कुल 733 पद, राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पदों के लिए निकाली वैकेंसी 5 घंटे पहले

यूपी में जरूरतमंदों के मांगलिक कार्यों के लिए 1.90 करोड़ से बनेगा कल्याण मंडप

Blog Image

अब गरीब एवं निम्न आयवर्ग के लोगों को अपने मांगलिक कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। योगी सरकार मांगलिक कार्यों के लिए कल्याण मंडप बनाएगी। सरकार 1.90 करोड़ रुपये की लागत से कल्याण मंडप बनाएगी जिससे  जरूरतमंद लोगों के मांगलिक व अन्य कार्य इन्ही मंडप में आराम से किए जा सकें। कल्याण मंडप के लिए सीएम योगी ने भूमि पूजन करने के बाद कहा कि यह 1.90 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इसमें हाल तथा ऊपर-नीचे चार-चार कमरे होंगे। इसी तरह के कल्याण मंडपम राप्तीनगर, रामजानकी नगर, मोहरीपुर, नथमलपुर आदि स्थानों पर भी बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग महंगे मैरिज हाल का खर्च वहन नहीं कर सकते, सरकार उनके लिए कल्याण मंडपम की व्यवस्था कर रही है। 

छह वर्ष पूर्व जो सपना था, आज बन गया हकीकत-

सीएम योगी ने कहा कि छह वर्ष पूर्व मुफ्त आवास, शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन गरीबों के लिए सपना था लेकिन आज डबल इंजन सरकार में हकीकत है। छह वर्ष पहले गोरखपुर से एक फ्लाइट की सुविधा थी, आज प्रतिदिन 14 फ्लाइट की सुविधा है। दशकों से बंद खाद कारखाना फिर से चल पड़ा है। खुद बीमार रहा बीआरडी मेडिकल कॉलेज चिकित्सा का उत्कृष्ट केंद्र बन गया है। यही नहीं, एम्स भी सेवा दे रहा है। गरीब को मुफ्त मकान, मकान के साथ शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड सबकुछ मुफ्त मिल रहा है। महिलाओं के लिए मातृ वंदना, कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह जैसी योजनाएं हैं तो युवाओं के रोजगार के लिए पीएम मुद्रा, स्वनिधि, ओडीओपी जैसी योजनाएं। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में नए गोरखपुर के दर्शन हो रहे हैं।

पीएम मोदी के मन में गरीबों के प्रति संवेदना-

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उतनी आजादी के बाद कभी नहीं शुरू हुई थीं। यह इसीलिए हो पा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में गरीबों के प्रति संवेदना है। गरीबों के उत्थान का संकल्प है। गरीब खुशहाल होगा तो उसके जीवन में समृद्धि आएगी और गरीबों के समृद्ध होने पर देश समृद्ध होगा। यही समृद्धि भारत को विकसित देशों की श्रृंखला में खड़ी करेगी। 

पीएम मोदी को भजिए आभार वाला पोस्टकार्ड-

विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से संवाद भी किया। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी चंदा देवी, पीएम स्वनिधि के विशाल सैनी, आयुष्मान योजना के यार मोहम्मद व उज्ज्वला योजना की लाभार्थी रीना ने अपने अनुभव सुनाते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उज्जवला योजना की लाभार्थी से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार लिखकर उन्हें पोस्टकार्ड भेजिए। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें