बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं एक दिन पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध एक दिन पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत एक दिन पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद एक दिन पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता एक दिन पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया एक दिन पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया एक दिन पहले

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर तैयार किया गया वार्षिक कैलेंडर, यूपी के सभी जिलों में किए जाएंगे कार्यक्रम

Blog Image

9 अगस्त, 1925 को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ लाने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश का संस्कृति विभाग एक भव्य शताब्दी महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस महोत्सव के तहत एक वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है, जिसमें पूरे वर्षभर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों का विवरण दिया गया है।

शहीदों की जयंती और बलिदान दिवस

इस कैलेंडर के तहत महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, रानी लक्ष्मीबाई जन्मदिवस, अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, मंगल पांडेय जयंती, क्रांति दिवस, शहीदी दिवस, काकोरी बलिदान दिवस समेत गुमनाम शहीदों की जयंती और बलिदान दिवस आदि पर अनेक कार्यक्रम कराए जाएंगे। कलाकारों व युवाओं को योगी सरकार खेल, साहित्यिक व सांस्कृतिक मंच भी मुहैया कराएगी।

इतिहास की झलक

काकोरी ट्रेन एक्शन, जिसे आमतौर पर काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धाओं की बहादुरी और देशप्रेम का एक अद्वितीय उदाहरण है। 9 अगस्त 1925 को रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने काकोरी के पास एक ट्रेन को लूटकर अंग्रेजी सरकार को चुनौती दी थी। इस घटना ने स्वतंत्रता संग्राम में एक नई ऊर्जा भर दी और भारतीय युवाओं को संगठित होकर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया।

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में किए जाएंगे कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का वार्षिक कैलेंडर तैयार किया है। इसके तहत 9 अगस्त 2024 से कार्यक्रमों का आगाज होगा। इसके पश्चात 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर स्वाधीनता संग्राम के नायकों की वेशभूषा में 100 बालकों की लखनऊ में गांधी प्रतिमा से विधान भवन तक रैली निकलेगी। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। युवा कल्याण एवं खेल विभाग द्वारा ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं होंगी।19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर शौर्य पर्व, महिला कल्याण विभाग द्वारा वीरांगना सम्मान, मिशन शक्ति, और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 26 नवंबर को संविधान दिवस पर "हमारा गणतंत्र-अभिलेख प्रदर्शनी" लगेगी। 19 दिसंबर को काकोरी बलिदान दिवस पर वृहद ड्रोन शो होगा। साथ ही शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा और गोरखपुर में काकोरी पर आधारित महानाट्य का मंचन होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (सुशासन दिवस) पर लखनऊ और आगरा के बटेश्वर में कवि सम्मेलन, प्रदर्शनी, किसान मेला आदि का आयोजन किया जाएगा।

वार्षिक कैलेंडर के प्रमुख कार्यक्रमों की सूची:

  • 9 अगस्त: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ
  • 2 अक्टूबर: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर रैली
  • 31 अक्टूबर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौड़
  • 19 नवंबर: रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर शौर्य पर्व और वीरांगना सम्मान
  • 26 नवंबर: संविधान दिवस पर अभिलेख प्रदर्शनी
  • 19 दिसंबर: काकोरी बलिदान दिवस पर ड्रोन शो और महानाट्य
  • 25 दिसंबर: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कवि सम्मेलन और किसान मेला

शताब्दी महोत्सव का कैलेंडर

संस्कृति विभाग द्वारा जारी किए गए कैलेंडर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो पूरे वर्षभर चलेगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल इस ऐतिहासिक घटना की स्मृति को जीवित रखना है, बल्कि युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम के महत्व और उसमें भाग लेने वाले वीर योद्धाओं की गाथाओं से अवगत कराना भी है। प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हैं:

  1. विशेष प्रदर्शनी और संग्रहालय यात्रा: प्रमुख संग्रहालयों में काकोरी कांड पर आधारित विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
  2. संगोष्ठी और व्याख्यान: इतिहासकारों और विशेषज्ञों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन पर संगोष्ठी और व्याख्यान का आयोजन।
  3. नाट्य और कला प्रदर्शन: स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धाओं की गाथाओं पर आधारित नाट्य और कला प्रदर्शन।
  4. स्मारक स्थल यात्राएं: काकोरी और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर स्मारक यात्राएं।
  5. शैक्षिक कार्यक्रम: स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताओं, निबंध लेखन और क्विज़ का आयोजन।

सांस्कृतिक विभाग की तैयारी

संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक कार्यक्रम को भव्य और प्रभावी तरीके से आयोजित किया जाए। इसके साथ ही, सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके इस महोत्सव की व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना भी बनाई गई है। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शताब्दी महोत्सव से निश्चित ही लोगों के मन में स्वतंत्रता संग्राम के प्रति नई ऊर्जा और सम्मान का संचार होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें