बड़ी खबरें
भारतीय रेलवे ने कोहरे की आशंका के चलते सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को 3 महीने के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। दरअसल, कोहरे में ट्रेनों के संचालन से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर से 2 मार्च तक की ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। हालांकि रेवले के इस निर्णय से यात्रियों की परेशानी भी बढ़ेगी।
2 लाख से अधिक यात्री होंगे प्रभावित-
आपको बता दे कि सहारनपुर का रेलवे स्टेशन ए-श्रेणी का है। यहां से 153 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें कई ट्रेनें ऐसी हैं, जो सप्ताह में एक या दो दिन ही चलती हैं। इस स्टेशन से 2 लाख से अधिक यात्री रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में जनसेवा एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और बरौनी एक्सप्रेस के रद्द हो जानें से यात्रियों के आवागमन पर भारी प्रभाव पड़ेगा। जिन यात्रियों ने तीन महीने पहले ट्रेनों में कंफर्म टिकट ले ली है, उन्हें दूसरी ट्रेनों का ढूंढना पड़ रहा है या फिर किसी और साधन का इंतजाम करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों को किया रद्द-
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, गाड़ी नम्बर 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 2 मार्च 2024 तक, ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 14606 जम्मूतवी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी, ट्रेन संख्या 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।
इतना ही नहीं ट्रेन संख्या 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेंगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 December, 2023, 3:39 pm
Author Info : Baten UP Ki