बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के ऐलान के बाद बहुत जल्द मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग 4 और 11 मई को होगी और इसके नतीजे 13 मई को आएंगे। इसके लिए दोनों ही चरणों में 9-9 मंडलों में वोटिंग होनी है। पहले चरण में गोरखपुर, झांसी, लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, देवीपाटन, प्रयागराज, वाराणसी शामिल है। वही दूसरे चरण में कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, मिर्जापुर, अलीगढ़, बस्ती, मेरठ और आजमगढ़ शामिल है।
नामांकन से जुड़ी जानकारी
नामांकन की बात करें तो पहले चरण के लिए पत्र भरने और जमा करने की तारीख 11 से 17 अप्रैल है। वहीं, दूसरे चरण के लिए नामांकन की तारीख 17 से 24 अप्रैल है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार यूपी निकाय चुनाव 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतों में कराए जाएंगे।
आचार संहिता लागू
चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता (Code Of Conduct) को लागू कर दिया गया है, जो चुनाव के नतीजे आने तक लागू रहेगी। इस दौरान पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही कई तरह की राजनीतिक गतिविधियों पर बैन लग गया है। डीएम और एसएसपी के निर्देश पर पार्टियों के पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाया गया है। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने की बाद किसी भी तरह की नई सरकारी योजनाओं की घोषणा पर पाबंदी लग गई है। इस दौरान निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर और प्रमोशन पर भी रोक है।
क्या है आचार संहिता
किसी भी चुनाव में आचार संहिता को सबसे महत्वपूर्ण भाग माना जाता है। दरअसल, चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से ऐसे नियमों को बनाता है जिसे सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा मानना अनिवार्य होता है, आम भाषा में इसे ही आचार संहिता कहा जाता है।
आचार संहिता के महत्वपूर्ण नियम
Baten UP Ki Desk
Published : 10 April, 2023, 1:43 pm
Author Info : Baten UP Ki