बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 21 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 21 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 21 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 21 घंटे पहले

दीपावली में अयोध्या की राम ज्योति से राजस्थान में जलाए जाएंगे एक अरब दीपक, 51 हजार मंदिरों में पहुंचाई जाएगी राम ज्योति

Blog Image

राजस्थान से निकली श्रीराम ज्योति यात्रा आज अयोध्या पहुंच गई। भव्य रथ पर ज्योति लेकर पहुंचे रामराज्य चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े 21 सदस्यों ने अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले रामलला के दरबार में दर्शन किए। यात्रा के संयोजक जगदीश पंचार्या ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि राम की ज्योति राजस्थान के हर घर में पहुंचे। दीपावली में राम ज्योति से राजस्थान में एक अरब दीपक जलाए जाएंगे। ट्रस्ट के प्रीतेश माथुर ने बताया कि श्रीराम ज्योति यात्रा लेकर राजस्थान जाएंगे, जहां 10 रथों के माध्यम से राजस्थान के 51 हजार मंदिरों में राम ज्योति पहुंचाई जाएगी। मंदिरों में पूजन के बाद यह राम ज्योति घर-घर भेजी जाएगी। पंचार्या ने कहा कि यह यात्रा धार्मिक और सामाजिक दोनों ही रूप से महत्वपूर्ण है। इससे लोगों में राममय माहौल बनेगा और दीपावली की सार्थकता बढ़ेगी।

दीपोत्सव में अपने घर में कम से कम जलाएं 108 दीपक-
 
पंचार्या ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि  इस दीपोत्सव में अपने घर में कम से कम 108 दीपक जालाकर  राममंदिर निर्माण की खुशी हर किसी को व्यक्त करनी चाहिए।आपको बता दें कि यह यात्रा 23 अक्तूबर को राजस्थान पहुंचेगी और फिर 24 अक्तूबर को इसी ज्योति से दशहरा पर्व पर रावण का दहन किया जाएगा। इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव नवीन श्रीवास्तव और सनय गडकरी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें