बड़ी खबरें
राजस्थान से निकली श्रीराम ज्योति यात्रा आज अयोध्या पहुंच गई। भव्य रथ पर ज्योति लेकर पहुंचे रामराज्य चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े 21 सदस्यों ने अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले रामलला के दरबार में दर्शन किए। यात्रा के संयोजक जगदीश पंचार्या ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि राम की ज्योति राजस्थान के हर घर में पहुंचे। दीपावली में राम ज्योति से राजस्थान में एक अरब दीपक जलाए जाएंगे। ट्रस्ट के प्रीतेश माथुर ने बताया कि श्रीराम ज्योति यात्रा लेकर राजस्थान जाएंगे, जहां 10 रथों के माध्यम से राजस्थान के 51 हजार मंदिरों में राम ज्योति पहुंचाई जाएगी। मंदिरों में पूजन के बाद यह राम ज्योति घर-घर भेजी जाएगी। पंचार्या ने कहा कि यह यात्रा धार्मिक और सामाजिक दोनों ही रूप से महत्वपूर्ण है। इससे लोगों में राममय माहौल बनेगा और दीपावली की सार्थकता बढ़ेगी।
दीपोत्सव में अपने घर में कम से कम जलाएं 108 दीपक-
पंचार्या ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि इस दीपोत्सव में अपने घर में कम से कम 108 दीपक जालाकर राममंदिर निर्माण की खुशी हर किसी को व्यक्त करनी चाहिए।आपको बता दें कि यह यात्रा 23 अक्तूबर को राजस्थान पहुंचेगी और फिर 24 अक्तूबर को इसी ज्योति से दशहरा पर्व पर रावण का दहन किया जाएगा। इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव नवीन श्रीवास्तव और सनय गडकरी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 October, 2023, 7:48 pm
Author Info : Baten UP Ki