बड़ी खबरें
(Special Story) माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गुरुवार को एग्जाम का शेड्यूल जारी दिया है। जिसके मुताबिक UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगे। 10वीं के इग्जाम पहला पेपर हिंदी का होगा। जबकि 12वीं का पहला एग्जाम सैन्य विज्ञान का है। वहीं, 10वीं-12वीं का आखिरी पेपर 9 मार्च को होगा। आइए विस्तार से बताते हैं कि कब कौन सा पेपर होगा और किस हिसाब से आप अपनी तैयारी करें। इसके साथ ही स्टूडेंट्स कंप्लीट डेटशीट upmsp.edu.in पर भी देख सकते हैं।
19 दिन में होगी पूरी परीक्षा-
इस बार की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 19 दिन में समाप्त हो जाएंगी। कुछ सालों से देखा गया है कि बोर्ड की परीक्षाएं जल्द ही कराई जा रही हैं। इससे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए लाभ दायक है। उनको रिजल्ट के लिए ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। जल्द परीक्षा और फिर जल्द ही रिजल्ट भी मिल जा रहा है। इस बार की परीक्षा शेड्यूल में सीएम योगी आदित्यनाथ के उस की छाप दिखाई दे रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि जल्दी परीक्षा, जल्दी परिणाम। यूपी बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा तो इस बार 12 दिनों में ही खत्म होने वाली है। पिछले वर्ष 12वीं की परीक्षा 14 दिन में पूरी हुई थी। आइए आपको बताते हैं कि इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में कितने स्टूडेंट्स बैठ रहे हैं।
इस साल इतने लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा-
इस साल बोर्ड एग्जाम में करीब 55,08,206 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। एग्जाम के लिए 10 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन हुए थे। 10वीं के लिए 29 लाख 47 हजार 324 और 12वीं के लिए 25 लाख 49 हजार 827 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस बार एग्जाम के लिए
प्रदेशभर में बनाए गए इतने एग्जाम सेंटर-
प्रदेशभर में 7864 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 1017 सरकारी स्कूल, 3537 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 3310 प्राइवेट स्कूलों में एग्जाम सेंटर होंगे। पिछले साल बोर्ड एग्जाम के लिए 8753 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। एग्जाम सेंटर की संख्या घटाए जाने के पीछे का कारण बताते हुए UP बोर्ड के सेक्रेटरी दिब्यकांत शुक्ला ने कहा, कि कम एग्जाम सेंटर होने से इन सेंटर्स की मॉनिटरिंग करना पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा। परीक्षाओं को सही ढंग से सम्पन्न कराने में आसानी होगी।
पहली पाली का बदला समय-
यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहली यानी सुबह की पाली में परीक्षार्थियों को पिछले सालों के मुकाबले थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। अभी तक पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से होती थी लेकिन इस बार सुबह की पाली में राहत देते हुए आधा घंटा समय बढ़ा दिया गया है। इस बार पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगी।
होली खेलने में नहीं होगी दिक्कत-
अक्सर देखा गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान बीच में होली का त्योहार आ जाता है। पर्व पड़ने को लेकर छात्रों में उहापोह की स्थिति बनी रहती है और छात्र ढंग से होली भी नहीं खेल पाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार होली 25 मार्च को है, वहीं परीक्षाएं 9 मार्च को खत्म हो जाएंगी। ऐसे में परीक्षार्थी होली का जश्न पूरे उत्साह से मना सकेंगे।
2 फेज में होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम-
आपको बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने कहा था कि 2024 में प्रैक्टिकल एग्जाम दो फेज में होंगे। पहले फेज में 25 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती डिवीजन में एग्जाम होंगे। वहीं दूसरे फेज में 9 फरवरी से अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर डिवीजन में प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। इसके अलावा 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम 5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 के बीच स्कूल लेवल पर ही होंगे।
जानिए क्या है परीक्षा का पूरी शेड्यूल-
इस बार हाईस्कूल की पहली पारी की परीक्षा 22 फरवरी सुबह 8:30 से 11:45 तक हिंदी प्रारंभिक हिंदी और वाणिज्य है। वहीं, इंटर की दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5:15 तक सैन्य विज्ञान और हिंदी सामान्य हिंदी का है।
दूसरा पेपर 23 फरवरी को हाईस्कूल का पाली अरबी फारसी और नागरिक शास्त्र का है। जबकि 12वी का संगीत गायन और समान अधिकारिक विषय व्यावसायिक वर्ग के लिए कृषि शास्त्र विज्ञान व अन्य है। तीसरा पेपर 27 फरवरी हाईस्कूल का गड़ित व अन्य विषयों का होगा ,12वी का ऑटोमोबाइल गृह विज्ञान का होगा। चौथा पेपर 28 फरवरी को हाईस्कूल का संस्कृत और अस्त्रशस्त्र का पेपर है। वहीं 12वी का संगीत वादन और चित्रकला का होगा।
पांचवां पेपर 29 फरवरी को हाईस्कूल का विज्ञान और पाली अरबी फारसी लेखाशास्त्र का होगा। वहीं 12वीं का पेपर कृषि और जीव विज्ञान गणित का होगा। छठा पेपर हाईस्कूल का 1 मार्च को मानव विज्ञान और उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया ,कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और नेपाली का होगा। और 12वी का NCC और मानव विज्ञान का होगा। सातवां पेपर 2 मार्च को हाईस्कूल का हेल्थ केयर रिटेल ट्रेडिंग खुदरा व्यापार और संगीत गायन संगीत वादन नृत्य कला का होगा। 12वीं का मोबाइल रिपेयरिंग और इंग्लिश का होगा। आठवां पेपर हाईस्कूल का अंग्रेजी और कंप्यूटर शास्त्र विज्ञान कृषि विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र कृषि अस्त्र शास्त्र का एग्जाम होगा। वहीं 12वीं में सुरक्षा और भौतिक विज्ञान मनोविज्ञान शिक्षा शास्त्र तर्कशास्त्र का पेपर होगा। नौवां पेपर हाईस्कूल का गृह विज्ञान केवल बालिकाओं के लिए गृह विज्ञान बालकों के लिए तथा उन बालिकाओं के लिए जिन्होंने इसे अनिवार्य विषय के रूप में नहीं चुना है। इसके साथ अन्य विषयों के भी पेपर होंगे वहीं 12वीं का पेपर कंप्यूटर और भूगोल कृषि भौतिकी जलवायु विज्ञान कृषि जीव जंतु का होगा।
दसवां पेपर हाईस्कूल का 6 मार्च को चित्रकला और रंजन कला के साथ अन्य विषयों के पेपर होंगे। वहीं 12वीं का पेपर IT/ITES,और इतिहास कृषि अभियंता कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा का होगा। वहीं ग्यारहवां पेपर 7 मार्च को हाईस्कूल का सामाजिक विज्ञान फल एवं खाद्य संस्करण पाठ शास्त्र धुलाई रंगा के साथ अन्य पेपर होंगे वही 12वी का सिलाई और रसायन विज्ञान समाजशास्त्र का होगा।
बारहवां और अंतिम पेपर हाईस्कूल का 9 मार्च को गुजराती उर्दू पंजाबी बंगला मराठी आसामी उड़िया कन्नड़ कश्मीरी सिंधी, तमिल तेलुगू मलयालम और नेपाली का इसके साथ अन्य विषय का भी पेपर होगा। वहीं 12वीं का पेपर इलेक्ट्रीशियन आपदा प्रबंधन सोलर सिस्टम रिपेयर प्लंबर के साथ संसकृत कृषि गणित और प्रारंभिक सांख्यिकी के साथ रसायन विज्ञान का होगा।
ऐसे करें एग्जाम की तैयारी-
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के पास परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभी 1 महीने से ज्यादा का समय बचा है ऐसे घबराएं बिल्कुल नहीं। शांत मन से आगे की परीक्षा की तैयारी करें।
1- तैयार करें टाइम टेबल-
जिस तरह से स्कूल में टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई होती है उसी तरह से घर पर पढ़ाई करने के लिए भी एक शेड्यूल बना लें। बोर्ड परीक्षा में अभी इतना समय बचा हुआ है कि आराम से सभी विषयों को बराबर समय दिया जा सके। आप जिस विषय में कमजोर हों या जो टॉपिक कठिन लगता हो उसे ज्यादा समय दें।
2- अपनी तैयारी को खुद आंके-
अपना स्टडी शेड्यूल बनाने के बाद उसे अनुशासन के साथ उसे लागू करें। साथ ही अपनी तैयारी का आंकलन करते रहें। अपने स्ट्रॉन्ग और वीक पॉइंट्स को समझें। हर हफ्ते खुद का रिव्यू करें। इस दौरान शिक्षकों, ट्यूटर, एक्सपर्ट, सीनियर या क्लासमेट की मदद लेनी पड़े तो बिल्कुल भी हिचकिचाएं नहीं।
3- अपनी क्षमता खुद समझें-
मान लीजिए कि आपका कोई दोस्त 12 घंटे पढ़ाई कर रहा है तो जरूरी नहीं है कि आपकी क्षमता भी उतनी देर पढ़ाई करने की ही हो। आप अपने हिसाब से पढ़ाई करें। कुछ बच्चे 2-4 घंटे भी मन लगाकर पढ़ते हैं तो टारगेट को पूरा कर लेते हैं। इस दौरान सैंपल पेपर (UP Board Sample Papers) और पिछले सालों के प्रश्न पत्रों से भी रिवीजन करते रहें।
CCTV की निगरानी में होंगी परीक्षाएं-
उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की शुरू होने वाली परीक्षाओं के मद्दनज़र सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खास बात यह है कि बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए परीक्षा केंद्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के लिए लिस्ट जारी कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ व स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) को जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए लखनऊ में सभी प्रकार की तकनीकी सुविधाओं से युक्त कंट्रोलरूम व मॉनीटरिंग सेंटर भी स्थापित किए जा रहे हैं।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 8 December, 2023, 4:59 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...