बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश के सभी जिलों पर विशेष ध्यान दे रही है और विकास के लिए लगातार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में ललितपुर में अब ऑनलाइन हाउस टैक्स कलेक्शन प्रक्रिया को आसानी से पूर्ण करने के लिए एक मोबाइल ऐप बेस्ड वेब पोर्टल की शुरुआत की जाएगी। यह पोर्टल कई मायनों में विशिष्ट और तमाम खूबियों से लैस होगा। इसमें पेमेंट गेटवे, जियो टैगिंग समेत तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी। इसके अलावा, यह इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल ऑनसाइट डाटा अपडेटिंग, बिलिंग व सर्वे प्रक्रिया को भी पूर्ण करने में सक्षम होगा।
आपको बता दें कि यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) द्वारा ललितपुर के लिए जिस मोबाइल पोर्टल का विकास किया जा रहा है वह 'वन स्टॉप सॉल्यूशन' की तरह कार्य करने में सक्षम होगा। एक ओर, इस पोर्टल के विकास के जरिए पेमेंट गेटवे, जियो टैगिंग और ऑनसाइट डेटा अपडेट व बिलिंग जैसी सुविधाओं का लाभ आम लोगों को मिलेगा, वहीं अधिकारियों की सहूलियत के लिए सर्वेक्षण, एमआईएस डाटा संकलन, काउंटर कलेक्शन व काउंटर आधारित हाउस टैक्स कलेक्शन एप्लीकेशन के रूप में भी काम कर सकेगा।
इस मिलेगी सुविधाएं-
इस पोर्टल के विकास से ललितपुर के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से हाउस टैक्स भरने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें बैंक या अन्य शुल्क जमा करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। इसके अलावा इस पोर्टल से हाउस टैक्स कलेक्शन की प्रक्रिया को भी पारदर्शी और सुगम बनाया जा सकेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 22 December, 2023, 10:33 am
Author Info : Baten UP Ki