बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

गोरखपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 25 घायल

Blog Image

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिस हादसे में 6 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए हैं। बता दे कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब किनारे खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।  

10 की हालत बेहद नाजुक-

दरअसल, बीती देर रात कुशीनगर जा रही बस का अचानक टायर पंचर हो गया जिस कारण बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया। जिसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगवाई थी। एक खाली बस गोरखपुर से पहुंची और सवारियों को बैठा रही थी। इस दौरान कुछ यात्री दूसरी बस में बैठने के लिए नीचे उतरे थे और कुछ बस में ही थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक यात्रियों को रौंदते हुए निकल गई। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 अन्य घायलों को 5 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं इनमें से कुछ 10 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

हादसे के वक्त बस में 30 यात्री थे सवार-  

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बाद अफसरों ने सदर और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को अलर्ट किया। भारी संख्या में घायलों के पहुंचने पर डॉक्टरों को बुला लिया गया है। दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पांच एंबुलेंस से घायलों को सदर और मेडिकल कालेज ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें