बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक दिन पहले

इजरायल- हमास जंग के बीच यूपी में जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट, पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश

Blog Image

इजरायल- हमास वॉर के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। डीजीपी कार्यालय और सरकार की ओर से इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है  कि हमास और फिलीस्तीन के पक्ष में कुछ जगहों पर पहले भी  हंगामा और नारेबाजी हो चुकी है। सरकार ने इस प्रकार की स्थिति में माहौल बिगाड़ने के जिए साजिश की आशंका है। इसी संबंध में सभी जिलों की पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।  दरअसल, इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश दिखाई देने लगा है। 

नमाज के बाद लोगों पर कड़ी नज़र रखने के आदेश-

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के बाद यूपी सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। शुक्रवार को होने वाले जुमा की नमाज के बाद मुस्लिम पक्ष की ओर से आक्रोश का प्रदर्शन किए जाने की संभावना जताई गई थी। इसके बाद योगी सरकार ने इस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के तमाम पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने कहा है कि सभी पुलिस कप्तान अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं को तत्काल संवाद करें। इस मामले में भारत सरकार के विचारों के खिलाफ किसी प्रकार की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। सीएम योगी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी भारत सरकार की नीति के खिलाफ जाकर कोई अलग प्रयास किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। दरअसल, भारत सरकार ने हमास को आतंकवादी संगठन मानते हुए विश्व के किसी भी कोने में होने वाली आतंकी गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई को उचित ठहराया है। इसको लेकर कुछ संगठन विरोधी विचार रख रहे हैं।

अलीगढ़ की घटना के बाद अलर्ट-

आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए हैं। AMU से फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन  की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। एएमयू कैंपस में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाले गए मार्च का मसला लखनऊ तक गूंजा है। एएमयू की घटना पर एसआई अजहर हसन की ओर से थाना सिविल लाइन में एएमयू कैम्पस में फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकालने के मसले पर केस दर्ज कराया गया है। इस जुलूस के दौरान भड़काऊ नारेबाजी करने का भी आरोप लगाया गया है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें