बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 12 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 11 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 5 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 5 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 5 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 5 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 5 घंटे पहले

ASI ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए अदालत से मांगा 21 दिनों का समय

Blog Image

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अदालत से 21 दिन का समय मांगा है। दरअसल, एएसआई को आज कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की सर्वे रिपोर्ट पेश करनी थी, जिस पर एएसआई कोर्ट से 21 दिन का समय मांगा है। हांलाकि कोर्ट ने अभी इस पर सहमति न देते हुए बुधवार को फिर से मामले सुनवाई करने की बात कही है। 

17 नवंबर को पेश होनी थी रिपोर्ट-

इससे पहले एएसआई को 17 नवंबर को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी थी, लेकिन उस वक्त भी उसके वकील ने अदालत से 15 दिन और का समय मांगा था। जिस पर जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने एएसआई को 28 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा था। यह रिपोर्ट 500 पेज से अधिक की फाइलों और डिजिटल फार्मेट में पेश की जानी है। इस दौरान वादी और प्रतिवादी समेत दोनों पक्ष के अधिवक्ता भी तलब किए गए हैं। एएसआई ने ज्ञानवापी परिसर का गहन सर्वेक्षण किया, जो वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या 17वीं शताब्दी में बनी मस्जिद एक पुराने हिंदू मंदिर के शीर्ष पर बनाई गई थी। 

इसी के साथ बता दे कि एएसआई को इससे पहले छह अक्टूबर तक रिपोर्ट देनी थी लेकिन बाद में उसे तीन नवंबर तक इसे जमा करने के निर्देश दिये गये थे। जिला अदालत ने गत 21 जुलाई को एएसआई को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कर चार अगस्त तक रिपोर्ट पेश करने को कहा था और 24 जुलाई को सर्वे शुरू होने के बाद पहले उच्चतम न्यायालय और फिर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश से तीन अगस्त तक काम रुका रहा। उसके बाद एएसआई ने सर्वे का काम पूरा करने के लिए चार हफ्ते का और वक्त मांगा था। 

बुधवार को होगी सुनवाई-

वाराणसी की जिला अदालत ने पांच अगस्त को सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए चार हफ्ते का और समय दिया था। उसके बाद अदालत ने आठ सितंबर को एएसआई को सर्वे का काम पूरा करने के लिए चार हफ्ते का समय और दिया था। ऐसे में अब देखना होगा कि कोर्ट एएसआई की मांग को स्वीकार करता है या नहीं। अगर कोर्ट एएसआई की मांग को स्वीकार कर लेती है, तो सर्वे रिपोर्ट पेश होने में और 21 दिन लगेंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें