बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं एक दिन पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध एक दिन पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत एक दिन पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद एक दिन पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता एक दिन पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया एक दिन पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया एक दिन पहले

किर्गिस्तान में फंसे यूपी के आधा दर्जन छात्र, भारत के 15 हजार छात्रों पर मंड़रा रहा है खतरा

Blog Image

आजकल पूरी दूनिया के लोग एक देश से दूसरे देश में पढ़ने जाते हैं। लेकिन जब किसी देश में हिंसा की चिंगारी भड़क जाती है तो बाहर के आये हुए छात्रों के लिए खौफनाक स्थिति पैदा हो जाती है और ऐसे ही एक एशिया महाद्वीप के देश किर्गिस्तान में इन दिनों हिंसा फैली हुई है जहां स्थानीय लोग बाहर से आए हुए छात्रों पर पर हमला कर रहे हैं। भारत के लगभग 15 हजार छात्र किर्गिस्तान में एमबीबीएस समेत अन्य पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे हैं। उनमें आजमगढ़ जिले के भी आधा दर्जन छात्र शामिल हैं। हिंसा फैलने की जानकारी होते ही जिले के छात्रों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। सभी अपने बच्चों के सलामती की दुआ करने के साथ ही जल्द घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

विदेशी छात्रों पर देखते ही हमला-

किर्गिस्तान में बीते 13 मई से स्थानीय लोगों द्वारा विदेश के लोगों को देखते ही उन पर हमला किया जा रहा है। बीते 17 मई को एक छात्रावास में घुसकर स्थानीय लोगों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी। इसके बाद से तो अपने देश से वहां एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए छात्रों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है।

किर्गिस्तान में भड़की हिंसा की क्या है वजह?

किर्गिस्तान में हिंसा क्यों भड़की इसकी असल वजह अलग-अलग है। सूत्रों के अनुसार विवाद पाकिस्तानी स्टूडेंट और लोकल लोगों के बीच हुआ झगड़ा है। 13 मई को पाकिस्तानी स्टूडेंट से कुछ लोकल लड़कों ने सिगरेट मांगी थी। लेकिन उसने नहीं दी। इसके बाद लोकल लोगों ने पाकिस्तानी स्टूडेंट को पीटा। यही नहीं अगले दिन मिस्त्र के छात्रों से भी हॉस्टल में घुसकर मारपीट की गई। इन दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद किर्गिस्तान में हालात बिगड़ने लगे। वहां के स्थानीय लोग बाहरी स्टूडेंट्स को निशाना बनाने लगे।अब पूरे किर्गिस्तान में बाहर से आकर पढ़ाई करने वालों की जान खतरे में है।

भारतीय छात्रों के साथ गंभीर घटना की आशंका-

किर्गिस्तान में हुए विवाद के बाद वहां का माहौल बदला और स्थिति बिगड़ गई।  मौजूदा समय में पाकिस्तानी छात्रों को वहां की सरकार ने वापस बुला लिया। लेकिन भारत के छात्र फंसे हुए हैं। वहीं भारत और पाकिस्तान के छात्रों के चेहरे एक जैसे होने के कारण स्थिति काफी गंभीर है। भारतीय छात्रों के साथ कभी भी गंभीर घटना हो सकती है। 

राजस्थान के  20 से अधिक फंसे हैं छात्र-

कोटा-बारां जिले के 20 से अधिक छात्र यहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। अधिकांश जूनियर स्टूडेंट्स है, उनका कोर्स पूरा नहीं हुआ है।

किर्गिस्तान में है भारत के इतने छात्र-

अधिकारियों के अनुसार छत्तीसगढ़ के 70 छात्रों सहित भारत के लगभग 15 हजार छात्र किर्गिस्तान में चिकित्सा और अन्य पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के निवासी छात्र विजय और पड़ोसी जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली शिवानी से फोन पर बात की और उनका हालचाल पूछा। साय ने उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए कहा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें