बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

महंगाई को काबू करने के लिए सरकार का बड़ा कदम, आज से सिर्फ 27 रुपये किलो में मिलेगा आटा

Blog Image

रोजमर्रा के सामानों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी से परेशान जनता को सरकार ने मदद का मरहम लगाने का ऐलान किया है। जिसके मुताबिक अब जनता को 27 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आटा मिलेगा। सरकार ने 29.50 रुपये प्रति किलो मिलने वाले आटे में दो रुपये की कमी की है। अभी खुला आटा 35 रुपये और ब्रांडेड आटा 40 से 55 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से मिल रहा है। जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ..

कहां से मिलेगा सस्ता आटा-

केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर आज से सस्ती दर पर भारत ब्रांड  का आटा बेचेगी। आटे की कीमत 27.50 रुपये प्रति किलो होगी। इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। सरकार ने 29.50 रुपये प्रति किलो मिलने वाले आटे में दो रुपये घटाएं हैं। अभी खुला आटा 35 रुपये और ब्रांडेड आटा 40 से 55 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है। सरकार सस्ते आटे की बिक्री नैफेड, एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल आउटलेट के माध्यम से 10 और 30 किलो की पैकिंग में करेगी। राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) इसकी नोडल एजेंसी है। भारतीय खाद्य निगम ने केंद्रीय कोटे से ढाई लाख  टन गेहूं आवंटित किया है। सरकार का मकसद खुदरा मूल्यों को नियंत्रित करना है।

प्याज और दाल भी सस्ती दरों पर उपलब्ध-

आपको बता दें कि सरकार ने टमाटर के मूल्यों में हुई बेतहासा बढ़ोत्तरी के बाद से उसे भी जनता के लिए सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया था। इसके बाद अब सरकार उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रतिकिलो में प्याज और 60 रुपये प्रतिकिलो भारत दाल उपलब्ध करा रही है। चीनी और अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों पर निगरानी रखी जा रही है। सरकार त्योहारी सीजन में जनता को महंगाई से कुछ हदतक मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रही है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें