बड़ी खबरें
प्रदेश की सरकार शहरों को हाईटेक बनाने के साथ साथ किसानों को भी खेती में हर प्रकार से सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिससे किसान कम लागत में अधिक लाभ उठा सकें। इसी कड़ी में योगी सरकार किसानों के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है जिससे अब खेती में उपयोग होने वाली मशीनों की खरीद पर किसानों को 40% तक सब्सिडी दी जाएगी। इससे किसानों की खेती में लगने वाली लागत थोड़ी कम हो जाएगी और किसानों को खेती करने में आसानी होगी।
कृषि विभाग की वेबसाइट पर करना होगा पंजीकरण-
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों को कृषि यंत्रीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कृषि यंत्रीकरण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर 40% तक की सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट http://upagriculture.com/ जाना होगा और अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण करते समय किसानों को एक टोकन मनी जमा करनी होगी। जिसके तहत किसानों को 1 लाख से कम कीमत वाली मशीनों के लिए 2500 रूपये टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करने होंगे।
1 लाख से कम की मशीनों पर 40% दी जाएगी सब्सिडी-
वहीं प्रदेश के कृषि निदेशक ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के अंदर जिले के 13 ब्लॉकों के किसानों के लिए 407 यंत्रों का लक्ष्य दिया रखा गया है। इस स्कीम के तहत किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी के साथ खेती की मशीनें बेची जाएंगी। सब्सिडी लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमें किसानों को 1 लाख से कम की मशीनों के लिए 2500 रूपये टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन भरने होंगे।
किसानों के खाते में भेजी जाएगी सब्सिडी-
जिसके बाद रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा। जो किसान कृषी यंत्र खरीदेंगे उनको अपने पैसों से यंत्र खरीद कर उसका बिल विभाग की वेबसाइड पर अपलॉड करना होगा। जिसकी जांच के बाद किसान के खाते में सीधे सब्सिडी का पैसा भेज दिया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 December, 2023, 12:01 pm
Author Info : Baten UP Ki