बड़ी खबरें

देशी जमीन से राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल; ECI की मंशा पर जताया संदेह 47 मिनट पहले चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे जेडी वेंस, पत्नी-बच्चों संग अक्षरधाम मंदिर पहुंचे 47 मिनट पहले दुनिया में सबसे प्राचीन ओडिशा के ओलिव रिडले कछुए, करीब 3-4 लाख साल पुरानी आबादी; जैव विविधता के लिए अहम 44 मिनट पहले प्लास्टिक उत्पादन में प्रति वर्ष हो रही 8.4 फीसदी की दर से वृद्धि; रीसाइक्लिंग की दर सिर्फ 10% 44 मिनट पहले मध्याह्न भोजन से स्कूलों में लड़कियों और वंचित वर्गों की उपस्थिति बढ़ी, 8 राज्यों में मिल रहा खाना 44 मिनट पहले

ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी रैपिड रेल की सौगात

Blog Image

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा होते हुए जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रैपिड रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

पूरे रूट पर होंगे 12 स्टेशन-

आपको बता दें कि रैपिड रेल का रूट 72.2 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 16 हज़ार करोड़ का खर्च आयेगा। ये रैपिड रेल जो गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से होकर परी चौक होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाएगी। इसमें 12 स्टेशन होंगे और इसका निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में लगभग 9,798 करोड़ और दूसरे चरण में 6,391 करोड़ रुपए खर्च का खर्च होंगे। जबकि पूरे प्रोजेक्ट में 16 हज़ार करोड़ रुपए की लागत आएगी।

16 हजार करोड़ का आएगा खर्च- 

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि “16 हज़ार करोड़ की लागत से बनेगा। नोएडा एयरपोर्ट को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए रैपिड रेल रूट। उत्तर प्रदेश ने दी मंजूरी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के देहात और आवासीय क्षेत्रों को मिलेगा लाभ। जनपद के कई शिक्षण संस्थान के लाखों छात्र उठा सकेंगें, बेहतरीन आवागमन की सुविधा।”

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें