बड़ी खबरें
भारतीय रेलवे ने नमो भारत में यात्रियों के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ज्यादातर यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ भी प्रदान किया जाएगा। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने ऐसी योजना बनाई है, जिसके तहत ट्रेन में अधिकतर सफर करने वाले यात्रियों को बोनस अंक दिया जाएगा।
आपको बता दे कि इस योजना के तहत यात्रियों को अधिक यात्रा करने पर (एनसीआरटीसी) के तरफ से बोनस के अंक दिए जाएंगे। इन अंकों का उपयोग यात्री रेलवे की सेवाओं पर छूट और अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। इन्हीं अंकों के आधार पर ज्यादा सफर करने वाले लोगों का किराया सस्ता होगा। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह से ‘हिन्दुस्तान’ के मेट्रो एडिटर गौरव त्यागी ने बातचीत की…
इसी के साथ आपको बता दे कि नमो भारत, देश की पहली रीजनल ट्रेन है। इसे 'रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम' (RRTS) रेलगाड़ियों के नाम से भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर, 2023 को साहिबाबाद में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। वहीं इस योजना के कई लाभ हैं। यह योजना यात्रियों को ट्रेन की यात्रा के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे रेलवे को राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह योजना यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद करेगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 November, 2023, 12:22 pm
Author Info : Baten UP Ki