बड़ी खबरें
सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश के अमेठी में 19 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। अमेठी के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। अमेठी में सेना भर्ती रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम वालों को मौका-
आग्निवीर सेना भर्ती रैली में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जाएगा। इस रैली में उत्तर प्रदेश के13 जिलों से सेना भर्ती होनी है। भारतीय सेना के कर्नल एस के मोर ने बताया कि सेना भर्ती रैली पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी है। सेना भर्ती रैली के आयोजन को लेकर जिलाधिकार राकेश कुमार ने बताया कि सेना भर्ती रैली को लेकर जनपद स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भर्ती को लेकर सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
13 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली-
अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। 19 से 29 दिसंबर 2023 तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में ये आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि इस सेना भर्ती रैली में प्रतिदिन लगभग एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसमें 13 जिलों अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर और सिद्धार्थनगर के अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें उन अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा जिन्होंने अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एन्जाम पास किया है। ये भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं और दसवीं कक्षा पास) ट्रेड के लिए आयोजित की जा रही है।
इन युवाओं को मौका-
आपको बता दें कि यह भर्ती रैली कक्षा 8 एवं कक्षा 10 पास युवाओं को अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आयोजित की जा रही है।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 12 December, 2023, 12:06 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...