बड़ी खबरें
उत्तर रेलवे दीपावली पर दिल्ली से लखनऊ और बिहार रूट के यात्रियों की सहूलियत के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों का संचालन पांच नवंबर से शुरू किया जाएगा। यात्रियों के लिए ट्रेनों का संचालन छठ पूजा तक किया जाएगा। इन ट्रेनों में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। इन ट्रेनों का ठहराव प्रमुख स्टेशनों पर होगा।
वहीं यात्रियों की सुविधा को लेकर सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे दीपावली पर दिल्ली-बिहार रूट के यात्रियों की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। जिसमें 04062/61 दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन पांच से 26 नवंबर के बीच चलेगी। 04062 ट्रेन हर रविवार को दिल्ली से सुबह 8.05 बजे चलकर अगली सुबह साढ़े छह बजे बरौनी पहुंचेगी। 04061 ट्रेन छह नवंबर से बरौनी स्टेशन से हर सोमवार को सुबह आठ बजे चलकर अगली सुबह 5.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
01676 स्पेशल ट्रेन छह से 30 नवंबर तक हर सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.15 बजे चलकर अगली रात 9.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 01675 ट्रेन मुजफ्फरपुर से 7 नवंबर से एक दिसंबर तक हर मंगलवार व शुक्रवार को रात 11 बजे चलकर अगली रात 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
05283 एसी एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक हर बुधवार और शनिवार को मुजफ्फरपुर से शाम 6.00 बजे चलकर अगली सुबह 11.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 05284 ट्रेन 12 से 19 नवंबर के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को दोपहर 1.25 बजे आनन्दविहार टर्मिनल से चलकर अगली सुबह सात बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी के साथ उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी अवश्य देखें।
Baten UP Ki Desk
Published : 22 October, 2023, 5:36 pm
Author Info : Baten UP Ki