बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 21 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 21 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 21 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 21 घंटे पहले

नवरात्रि में प्रधानमंत्री का लिखा 'गरबो' सॉन्ग हुआ रिलीज, ध्वनि भानुशाली ने दी अपनी आवाज

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनीति में एक अच्छे नेता होने के साथ- साथ भी सॉन्ग राइटर भी हैं और नवरात्रि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक गरबा गीत लिखा है, जिसे ध्वनि भानुशाली ने गाया है और तनिष्क बागची ने कम्पोज किया है। इस गीत का नाम "गरबो" है। यह गीत 14 अक्टूबर, 2023 को नवरात्रि के ठीक एक दिन पहले रिलीज़ किया गया है और गाने के पोस्ट होते ही इसे 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया। 

पीएम मोदी ने सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर को दिया धन्यवाद-

आपको बता दे कि गाने के रिलीज होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस गीत को शेयर करते हुए लिखा है, "मेरे द्वारा वर्षों पहले लिखी गई गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए ध्वनि भानुशाली और म्यूजिक कम्पोजर की टीम को धन्यवाद! यह गीत नवरात्रि के उत्सव को और भी जीवंत बना देता है।"इसके बाद पीएम मोदी ने बताया कि  यह सॉन्ग 'यह कई यादें ताजा कर देता है। इस सॉन्ग को मैंने कई सालों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैंने एक नया गरबा सॉन्ग लिखा और उसमें कामयाबी भी हासिल की। जिसे वो नवरात्रि के दौरान शेयर करेंगे। 

छह घंटों में 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा-

वहीं कंपनी ने गाने को यूट्यूब पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए पोएटिक नोट्स से इंस्पायर्ड है। 'गार्बो' नवरात्रि के दौरान गुजरात की सभ्यता और संस्कृति को दिखाता है।  इस गीत को रिलीज़ होने के बाद से लोगों ने खूब पसंद किया है। रिलीज होने के केवल छह घंटों के अंदर यूट्यूब पर इसे 10 लाख से अधिक बार देखा गया है। वहीं यह एक अच्छी बात है कि इस गाने के बोल सुनकर को पता चलता है कि पीएम मोदी अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर एक गरबा गीत लिखकर लोगों को खुशी दी है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें