बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 13 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 12 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 6 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 6 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 6 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 6 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 6 घंटे पहले

वाराणसी में G-20 कल्चरल वर्किंग ग्रुप की बैठक आज से शुरू, 170 डेलीगेट्स करेंगे चर्चा

Blog Image

वाराणसी में G-20 कल्चरल वर्किंग ग्रुप यानी CWG की बैठक आज से शुरू हो रही है। 170 डेलिगेट्स वाराणसी पहुंच चुके हैं। आज और कल टीएफसी बड़ालालपुर में G-20 देश के सांस्कृतिक मंत्रियों की बैठक होगी। बैठक में चार मुद्दों पर प्रस्ताव बनेंगे फिर शुक्रवार और शनिवार को संस्कृत मंत्री प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और मीनाक्षी लेखी भी हिस्सा लेंगी। अंतिम दिन यानी शनिवार को सीएम योगी भी बैठक में शामिल होंगे।
G-20 कल्चरल शेपिंग दी ग्लोबल नॉरेटिव का इनफ्लुएंसिंग ग्रोथ नाम की एक वीडियो रिपोर्ट दिखाई जाएगी इसमें बताया गया है कि G-20 में शामिल किन देशों में दुनिया की दो तिहाई आबादी रहती है। दुनिया की तीन प्रतिशत जीडीपी कला संस्कृति से आती है। जबकि यह क्षेत्र 6% से ज्यादा रोजगार देता है। इसलिए इस पर फोकस करना जरूरी है।

वसुदेव कुटुंबकम पर आधारित है थीम-

संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव लिली पांडे ने बताया कि बैठक का लक्ष्य नीति निर्माण के केंद्र में संस्कृति को रखकर कारगर परिणाम को पाना है। G-20 देशों सहित 9 आमंत्रित देश और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 170 डेलिगेट्स इसमें शामिल हो रहे हैं।  इसकी थीम वसुदेव कुटुंबकम एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य है। वसुदेव कुटुंबकम से प्रेरित संस्कृति परियोजनाओं का एक मजबूत कार्यक्रम विकसित किया गया है। जी-20 संस्कृत ट्रैक कलर फॉर लाइफ के विचार पर आधारित है। यानी सतत जीवन के लिए एक अभियान के तौर पर पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली तय करना। 

बैठक में इन चार मुद्दों पर होगी चर्चा-

सांस्कृतिक संपदा का संरक्षण और दोबारा स्थापित करना, जीवन शैली पर्यावरण और भाषाओं का बचाव, पारंपरिक कला रचनात्मक और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना, संस्कृति को सहेजने में डिजिटल तकनीक का लाभ उठाना। इन विषयों पर बैठक में चर्चा की जाएगी। आज से शुरू होकर ये बैठक शनिवार तक चलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें