बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 16 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 15 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 9 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 9 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 9 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 9 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 9 घंटे पहले

KG-PG तक फ्री शिक्षा, नड्डा ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र

Blog Image

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने एड़ी-चोटी का चोर लगा रखा है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादें कर रहीं है। ऐसे में बीजेपी ने भी आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प जारी करते हुए कहा है कि अन्य पार्टी के लिए घोषणापत्र एक औपचारिकता है लेकिन बीजेपी के लिए यह विकास का रोड मैप है। हमारा इतिहास इस बात का साक्षी है, हमने जो कहा, वह करके दिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो नहीं कहा वह भी करके दिखाया है। नड्डा ने कहा, अन्य पार्टियों के लिए घोषणा पत्र महज औपचारिकता है, लेकिन BJP के लिए यह विकास का रोड मैप है। हम इसमें लिखे शब्दों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। नड्डा ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, किसानों का तिरस्कार और पेपरलीक ने यहां रिकॉर्ड तोड़ा है। गरीबों के साथ अत्याचार हुआ, योजनाओं के घोटालों में भी ये सरकार पीछे नहीं रही है।

संकल्प पत्र में क्या है-

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाकर 12 हजार प्रतिवर्ष किया जाएगा। गेंहू की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर बोनस देकर 2700 रुपये प्रति क्विंटल करेंगे। कांग्रेस राज में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति लाएंगे। प्रत्येक जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क एवं सभी प्रमुख शहरों में एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन करेंगे। लाडली प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर 2 लाख रुपये के सेविंग बांड से वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे।लखपति दीदी योजना के अंतर्गत छह लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। पीएन उज्ज्वला योजना सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर देंगे। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1,200 रुपये की वार्षिक सहायता प्रदान करेंगे। प्रदेश के युवाओं को अगले पांच वर्षों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां
मानगढ़ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करेंगे

नड्डा ने CM गहलोत को घेरा-

नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के परिवार को 11 हजार करोड़ का कांट्रेक्ट मिला है, जल जीवन मिशन में घोटाला हुआ। इसके साथ ही बलात्कार में राजस्थान नंबर एक  है। भ्रष्टाचार के नए-नए आयाम राजस्थान में देखने को मिले हैं। राजस्थान जैसी शांत जगह पर सिर तन से जुदा होने वाला घटनाक्रम सभी ने देखा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की विभिन्न योजनाओं ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया। किसानों का बीजेपी ने ध्यान रखा, युवाओं को सरकारी नौकरी दी, गरीबों को मुफ्त अन्न दिया जबकि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने बीजेपी के कार्यों में रुकावट डालने का काम किया है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री प्रहलाद जोशी, सहित नई बड़े नेता मौजूद थे।
आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें