बड़ी खबरें

दिल्ली में पीएम मोदी की चुनावी रैली में पहुंचे सिंगापुर के उच्चायुक्त, भगवा गमछा डाल कर पोस्ट की तस्वीर 6 घंटे पहले स्वाती मालीवाल केस में विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा 6 घंटे पहले IPL 2024 का गणित, CSK बाहर, RCB प्लेऑफ में पहुंची, आज RR-SRH में से कोई एक टॉप-2 में करेगा फिनिश 6 घंटे पहले यूपी में पहली बार चुनाव में कोई बाहुबली नहीं, कभी एक साथ थे 16 विधायक-सांसद 6 घंटे पहले AI और साइबर सिक्योरिटी से कर सकेंगे पार्ट टाइम M.Tech, लखनऊ विश्वविद्यालय में अब 5 विषयों में पार्ट टाइम M.Tech की सुविधा 6 घंटे पहले पांच साल में लखनऊ आज सबसे गर्म, 45 डिग्री अधिकतम तापमान, अभी चलती रहेगी हीटवेव 6 घंटे पहले एम्स (AIIMS) रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 45 वर्ष, 65 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी 6 घंटे पहले रेलवे में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 37 वर्ष, सैलरी 2 लाख से ज्यादा 6 घंटे पहले यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, उल्लंघन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 5 घंटे पहले प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर घुसे अंदर 3 घंटे पहले प्रतापगढ़ में सीएम योगी की जनसभा, कहा- सपा और कांग्रेस लगाना चाहती है औरंगजेब का जजिया कर 3 घंटे पहले

पूर्व DGP राजकुमार विश्वकर्मा बने यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त

Blog Image

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा को योगी सरकार ने अहम जिम्मेदारी देते हुए यूपी का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीएस चौहान के रिटायर होने के बाद आरके विश्वकर्मा को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। राजकुमार विश्वकर्मा के अलावा 10 सूचना आयुक्त भी चुने गए हैं। 

कौन हैं राजकुमार विश्वकर्मा-
 
1988 बैच के IPS अफसर राजकुमार विश्वकर्मा जौनपुर के मड़ियाहूं के रहने वाले हैं। उनको सपा सरकार में IG कानून व्यवस्था के पद की जिम्मेदारी दी गयी थी। वह यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। इनके परिवार की बात की जाए तो तीन भाइयों में मझले राजकुमार बेहद शांत और मिलनसार स्वभाव के हैं। वे मड़ियाहूं स्थित मोहल्ला खैरूद्दीनगंज के रहने वाले हैं। पिता बाबूराम विश्वकर्मा और मां चंद्रावती विश्वकर्मा का निधन हो चुका है। इनके सबसे बड़े भाई अनिल विश्वकर्मा मड़ियाहूं में कृषि यंत्र मोटर वर्कशॉप का संचालन करते हैं। दूसरे नंबर के बड़े भाई राजकुमार विश्वकर्मा IPS अफसर हैं। 

सूचना आयुक्तों की सूची-

1- मो.नदीम

2-वीरेंद्र प्रसाद सिंह

3-सुधीर कुमार

4-राकेश कुमार

5-दिलीप अग्निहोत्री

6-राजेन्द्र कुमार सिंह

7-पदम द्विवेदी

8-स्वतंत्र प्रकाश

9- शकुंतला गौतम

10- वीरेंद्र प्रताप सिंह

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें