बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 21 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 21 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 21 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 21 घंटे पहले

UPSSSC पहली बार PET-2023 के लिए अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेज रहा एडमिट कार्ड, 35 जिलों में आयोजित कराई जाएंगी परीक्षाएं

Blog Image

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) पहली बार PET-2023 के लिए अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेज रहा है। मंगलवार, 17 अक्टूबर, 2023 से इसकी शुरुआत हो गई है। वहीं, अभ्यर्थी 19 अक्टूबर, 2023 से इसे आयोग की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकेंगे।(UPSSSC) PET-2023 की परीक्षा 35 जिलों में 28 और 29 अक्टूबर, 2023 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।

आपको बता दे कि आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने बताया कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ई-मेल एड्रेस पर भेजने की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। 

परीक्षाओं में लागू होगी नेगेटिव मार्किंग-

UPSSSC के अनुसार,  PET 2023 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न MCQ यानी मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आधारित होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा। वही गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। अभ्यर्थियों को 2 घंटे का पेपर ड्यूरेशन मिलेगा।

CCTV की निगरानी में होंगी परीक्षाएं-

PET 2023 को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सभी 35 जिलों के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) समेत प्रशासनिक आला अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों की निगरानी सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए।

UPSSSC ने परीक्षा के लिए निम्नलिखित 35 जिलों को चुना है:

लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, आगरा, अलीगढ़,  बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन,  रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, प्रयागराज, वाराणसी और उन्नाव में PET 2023 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाने के साथ-साथ अपना पहचान पत्र भी साथ रखें।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें