बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 22 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 22 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 22 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 22 घंटे पहले

CAA लागू होने के बाद पहली जुमे की नमाज, यूपी में अलर्ट

Blog Image

नागरिकता संशोधन कानून यानि CAA लागू होने के बाद आज पहली जुमे की नमाज होने के चलते यूपी की राजधानी लखनऊ सह‍ित पूरे प्रदेश में पुल‍िस अलर्ट है। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने पर डीजीपी प्रशांत  कुमार ने कहा है कि जुमे की नमाज पर प्रदेश भर में सतर्कता बढ़ाई गई है। आज मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी असामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। 

लखनऊ में मुनव्वर राणा की बेटी समेत 12 लोग नजरबंद

लखनऊ में विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मशहूर शायर रहे मुनव्वर राणा की बेटी सुमैय्या को नज़रबंद किया है। इसके अलावा एनआरसी मामले में प्रदर्शन करने वाले लखनऊ में करीब 12 से ज्यादा कार्यकर्ता और नेताओं को भी नजरबंद किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों में सतर्क रहने के साथ ही अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए हैं। 

संवेदनशील इलाकों में पीएसी तैनात-

केंद्र सरकार ने  पिछले सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम यानि CAA को लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी। इसी संदर्भ में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए थे। साथ ही मुस्लिम बाहुल्य जिलों के साथ पहले हिंसा की चपेट में आ चुके जिलों में दंगा निरोधक दस्ते और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पिछले सप्ताह ही इस संदर्भ में पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया था।डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक किसी भी हाल में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। प्रदेश में शांति और निवेश का माहौल है। इसे खराब नहीं होने दिया जाएगा। जहां पर भी गड़बड़ी की आशंका है, वहीं पुलिस ने पीएसी की तैनाती कर रखी है। सभी जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, संवेदनशील स्थानों पर दंगा निरोधक दस्तों के साथ पीएसी की तैनाती के साथ ही ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें