बड़ी खबरें
गर्मियों के मौसम में अक्सर आपने देखा होगा कि आग लगने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं। कई बार गांवों में किसानों की फसलें आग लगने से बर्बाद हो जाती हैं। ऐसी ही घटनाओँ से बचाने को लेकर अब यूपी में हर ब्लॉक में फायर स्टेशन खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके चलते ऐसी घटनाओं पर जल्दी काबू पाया जा सकता है। पुलिस महानिदेशक फायर सर्विसेज अविनाश चंद्र ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश में हर ब्लाक स्तर पर फायर स्टेशन खोले जाने की तैयारी है। आगामी 5 वर्षों में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाली आग की घटनाओं में 80 फीसदी शार्ट सर्किट के कारण होती हैं इसे रोकने के लिए सभी को इलेक्ट्रिक सेफ्टी पर ध्यान देना चाहिए।
अग्निशमन स्मृति दिवस पर हजरतगंज स्थित फायर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने सुरक्षा जीवन रक्षा रैली को झंडी भी दिखाई। इस कार्यक्रम में आग की घटनाओँ से बचाव के तरीकों पर भी चर्चा की गई। मौजूदा समय में एसी फ्रिज वाशिंग मशीन घर घर तक पहुंच बना चुके हैं लेकिन अधिकांश जगह इलेक्ट्रिक वायरिंग में सुधार आज भी नहीं हुआ है, ये बात हादसों के बाद की गई जांच में सामने आई। आग से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इलेक्ट्रिक सेफ्टी के प्रति जागरूक होना चाहिए जिससे हादसों में कमी लाई जा सकती है। लोगों को घरों में फायर अलार्म लगाने की भी अपील की गई।
अग्निशमन विभाग में तैनात कर्मचारियों की हमेशा कोशिश समय पर राहत पहुंचाने की होती है इसमें भी जान का जोखिम कम करने पर जोर दिया जाता है। आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2022 में हुए हादसों में दमकल कर्मियों ने 1919 लोगों को बचाया था साथ ही 5000 से अधिक पशुओं के जीवन की रक्षा भी की गई थी। डीआईजी फायर सर्विस जुगल किशोर शुक्ला के मुताबिक 2022 में करीब 3 अरब रूपये की संपत्ति को जलने से बचाया गया। शादी करीब 91 हजार अग्नि सचेतक बनाए गए जो आपात स्थिति दमकल कर्मियों की मदद करें सकें।
Baten UP Ki Desk
Published : 15 April, 2023, 5:56 pm
Author Info : Baten UP Ki