बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

दिल्ली के मुखर्जी नगर की कोचिंग में लगी आग, मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां, रस्सी के सहारे उतारे गए छात्र

Blog Image

दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग से बचने के लिए छात्रों को बिल्डिंग से रस्सी के सहारे बाहर निकालना पड़ा। इस बीच कई छात्रों का हाथ छूटने की वजह से नीचे भी गिर गए। हालांकि फायर डिपार्टमेंट का दावा है कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कोई भी छात्र गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ है। आपको बता दें कि मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास ज्ञान बिल्डिंग से करीब 12.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी  इसके बाद मौके पर तुरंत दमकर की 11 गाड़ियां पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में कई कोचिंग सेंटर हैं। कोचिंग के एक बिजली मीटर में आग लगी थी जिससे धुंआ उठने से पढ़ रहे छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। घबराकर स्टूडेंट्स बिल्डिंग के पीछे रास्ते से उतरने लगे जिससे कुछ छात्रों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें