बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस बार करीब एक करोड़ लोग मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की। आपको बता दे कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवदीप रिणवा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी, मतदाताओं की सूची जारी होने के बाद भी छूट गए मतदाता लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकेंगें।
उन्होंने बताया कि इस बार मतदाता सूची में करीब एक करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल किए जाएंगे। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएंगे। इसी के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में समय पर और शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएंगे।
मतदाता सूची का पुनर्निर्माण समय पर और व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। यह सुनिश्चित करेगा कि सभी योग्य मतदाता मतदान में भाग ले सकें। सभी बूथों पर बीएलओ की तैनाती की जाएगी और प्रत्येक बूथ पर 1500 से कम मतदाता रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर महीने मतदाता सूची में जुड़ने और कटने वाले नामों की सूची पोलिंग स्टेशनवार मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 October, 2023, 4:55 pm
Author Info : Baten UP Ki