बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 17 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 16 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 10 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 10 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 10 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 10 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 10 घंटे पहले

बेरोजगारों  के लिए यूपी में विशाल रोजगार मेले का होगा आयोजन

Blog Image

उत्तर प्रदेश के युवाओं और महिलाओं के लिए एक सुनहरा सामने आया है। जिसमें तमाम बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे। आपको बता दे कि रायबरेली जिले में 11 अक्टूबर को विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें यूपी के बेरोजगारों को प्राइवेट कंपनिया रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। जो भी आवेदक इसमें सम्मिलित होना चाहते हैं। वह सेवायोजन कार्यालय पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं। 

सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कॉलेज में होगा आयोजन 

आपको बता दे कि जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कॉलेज सलोन रायबरेली में 11 अक्टूबर को एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन  किया जा रहा है। जिसमें 762 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इसमें भाग लेने के सभी युवाओं और महिलाओं का शिक्षित होना आवश्यक है। उनके पास शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटर मीडिएट,स्नातक की डिग्री या फिर आईटीआई या किसी भी ट्रेड में डिप्लोमा होना अति आवश्यक है।  उनकी आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए।  साथ ही इसमें आवेदक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। जिसके बाद प्राइवेट कंपनियां आवेदकों का पहले साक्षात्कार लेगीं। इसके बाद उन्हें अपॉइन्ट किया जाएगा। 

आवेदन  प्रक्रिया
वहीं आवेदन की प्रक्रिया को लेकर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा ने बताया कि रोजगार मेले का लाभ उठाने वाले सभी आवेदकों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले जिला सेवा योजना विभाग की वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in पर जाना होगा।  इसके बाद आवेदक (रोजगार मेला आईडी 8389) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।   इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 762 रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती होनी है जो भी युवक या युवती उपरोक्त कंपनियों में नौकरी करने के इच्छुक है वह पंजीकरण करने के बाद 11 अक्टूबर को उक्त स्थान पर उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभा कर इसका लाभ उठा सकते हैं। 


इन कंपनियों ने निकालें 762 आवेदकों के पद
बता दे कि इस मेले में बड़ी बड़ी कंपनियां शामिल हो रही है, जिसमें डॉन बॉस्को टेक स्किलिंग इंडिया (रॉयल एनफील्ड), पीपल ट्री ऑनलाइन, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि0, ब्राइट फ्यूचर ऑग्रेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्रा0लि0, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0, एल0 एण्ड टी0 कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनी द्वारा कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन ,ऑफिस स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एच0आर0 मैनेजर, हेल्पर सुपरवाइजर, पिकर पैकर, ऑपरेटर, ए0टी0एम0 कस्टोडियन, एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, फील्ड ऑफिसर्स, एरिया ऑफिसर्स, सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर, एरिया मैनेजर, ब्लॉक मैनेजर, सेल्स प्रमोटर, ट्रेनी ऑपरेटर, आटोमोटिव, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नीशियन पद हेतु चयन प्रक्रिया संपादित की जाएगी। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें