बड़ी खबरें
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है और 2024 के लोकसभा चुनाव को अब लगभग कुछ ही समय बचा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को दुरुस्त करने और नए वोटरों को सूची में जोड़ने के लिए एक विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया करने की तैयारी कर ली है। यह अभियान 27 अक्टूबर, 2023 से शुरू होकर 9 दिसंबर, 2023 तक चलेगा।
18 साल के युवा कर सकते हैं आवेदन-
इस अभियान के तहत, चुनाव आयोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए आवेदन मांगेगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए, नए मतदाताओं को फॉर्म 6 भरकर अपने मतदान केंद्र पर जमा करना होगा। जिसमें आपको यह ध्यान रखना होगा कि मतदाता सूची में जुड़ने वाले की उम्र 18 साल तक पूरी हो चुकी हो। वहीं मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए, मतदाताओं को फॉर्म 7 भरकर अपने मतदान केंद्र पर जमा करना होगा और मतदाता सूची में दर्ज त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए, मतदाताओं को फॉर्म 8 भरकर अपने मतदान केंद्र पर जमा करना होगा।
5 जनवरी, 2024 होगा अंतिम प्रकाशन-
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए 5 जनवरी, 2024 तक का समय दिया जाएगा। चुनाव आयोग का मानना है कि इस विशेष पुनरीक्षण अभियान से मतदाता सूची में सभी त्रुटियों को दूर किया जा सकेगा और अधिक से अधिक लोग मतदाता बन सकेंगे। इससे लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 21 October, 2023, 4:45 pm
Author Info : Baten UP Ki