बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 3 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 2 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 2 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 2 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 2 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 2 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 2 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 2 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 2 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक घंटा पहले

देशभर में आज धूम-धाम से मनाया जा रहा है ईद का त्योहार

Blog Image

आज ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। यह मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। हर साल ईद-उल-फितर पूरी दुनिया में बहुत धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है। ईद-उल-फितर रमज़ान के महीने के अंत को दर्शाता है।

रमजान महीने का खास महत्व-

इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना रमजान, दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय द्वारा उपवास करके मनाया जाता है। मुसलमान, रमज़ान के महीने के दौरान, सुबह से पहले का भोजन जिसे सहरी कहते हैं, खाते हैं और सूर्यास्त तक पूरे दिन उपवास रखते हैं। शाम ढलने के बाद खजूर और पानी से अपना रोजा खोलते हैं। इस दौरान दोस्तों और परिवार के साथ स्वाद लेने के लिए इफ्तार-विशेष व्यंजन भी तैयार किए जाते हैं।

11 मार्च को है रमज़ान-

रमज़ान के अंत को ईद-उल-फितर उत्सव के साथ चिह्नित किया जाता है। इस साल, रमज़ान 11 मार्च से शुरू हुआ था। रमज़ान का अंत सऊदी अरब में अर्धचंद्र के दर्शन के आधार पर तय किया गया है।  9 अप्रैल को चंद्रमा दिखाई नहीं दिया था। इसलिए ईद-उल-फितर 11 अप्रैल यानि आज मनाया जा रहा है। भारत में ईद के लिए 10 अप्रैल के साथ ही 11 अप्रैल को भी छुट्टी दी गई है और कई स्थानों पर 10-11 अप्रैल दो दिनों की  छुट्टी दी गई है। इसी तरह से कुछ स्कूलों में 11 अप्रैल को भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। देश के कई राज्यों में बैंकों का भी यही हाल है। किसी राज्य में एक दिन और कहीं दो दिन (10-11 अप्रैल) भी बैंक बंद रहेंगे।

मस्जिदों में विशेष नमाज-

ईद-उल-फितर पर, लोग मस्जिद में अल्लाह के लिए विशेष नमाज अदा करते हैं और फिर और उत्सवों में शामिल होते हैं। घरों में बिरयानी, कबाब, सेवइयां जैसे ईद-विशेष व्यंजन तैयार किए जाते हैं। परिवार के बच्चों को बड़ों से ईदी मिलती है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें