बड़ी खबरें
ईडी ने केनरा बैंक के 538.05 करोड़ के फार्ड मामले में कार्रवाई करते हुए जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश गोयल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप पत्र दायर किया है। जिसमें नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल, उनके निवान गोयल सहित अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है और 538.05 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की है।
आपको बता दे कि ईडी ने मेसर्स जेट एयरवेज लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 538.05 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है। कुर्क की गई संपत्तियों में विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों के नाम पर 17 आवासीय फ्लैट/बंगले और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी फ्लैट कर्मशियल कैंपस अलग-अलग स्थानों जैसे- मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में बने हैं। जो गोयल, पत्नी अनीता गोयल और बेटे निवान गोयल सहित और लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं।
वहीं ईडी ने मंगलवार को केनरा बैंक द्वारा दायर कथित धोखाधड़ी मामले में नरेश गोयल और पांच अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, बैंक ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसने जेट एयरवेज को 848 करोड़ रुपये तक की क्रेडिट लिमिट और लोन सेंक्शन किए थे। इनमें से 538 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसी के साथ आपको बता दे कि ईडी ने इससे पहले 1 सितंबर को नरेश गोयल को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद नरेश गोयल मुंबई की आर्थर जेल में बंद है।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 November, 2023, 5:48 pm
Author Info : Baten UP Ki