बड़ी खबरें
दिल्ली में शराब घोटाला मामले में ईडी का शिकंजा दिन पर दिन कसता जा रहा है। जहां एक तरफ ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था तो वहीं दूसरी तरफ सुबह ईडी की एक टीम ने दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के घर छापा मारा। ईडी सुबह से ही राजकुमार आनंद के घर की तलाशी कर रही है। फिलहाल अभी ये वजह सामने नहीं आ पायी है कि ईडी की टीम मंत्री राजकुमार आनंद से जुड़ी जगहों पर क्यों तलाशी ले रही है।
राज कुमार आनंद से जुड़े 9 ठिकानों पर पहुंची ईडी-
आपको बता दे कि राज कुमार आनंद से जुड़ी 9 जगहों पर ईडी की टीम तलाशी ले रही है, सुबह से ही ईडी की टीम मंत्री राजकुमार आनंद के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास के भीतर मौजूद है, तो वहीं बाहर सुरक्षा का सख्त पहरा है। उनके घर के बाहर सुरक्षा बल मौजूद है। बताया जा रहा है कि ईडी शराब घोटाले से जुड़ी सभी फाइलों का राज खोलने का प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में एजेंसी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हाल ही में पेश होने के लिए समन भेजा था। आज ईडी ने अरविंद केजरीवाल को सुबह 11 बजे पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने को कहा था लेकिन उन्होंने जाने से इंकार कर दिया है । इसी केस में 6 महीने पहले सीबीआई ने भी केजरीवाल से 9 घंटे तक पूछताछ की थी। तब केजरीवाल से 56 सवाल पूछे गए थे। केजरीवाल ने पूरे मामले को 'मनगढ़ंत' और AAP को खत्म करने का प्रयास बताया था। वहीं ईडी ने अब तक शराब नीति घोटाले मामले में जांच के आधार पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जेल भेजा है।
ताले की फैक्ट्री में की मजदूरी-
अगर मंत्री राजकुमार आनंद के निजी जीवन के बारे में बात करें तो आज भले ही राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में भारी-भरकम मंत्रालय संभाल रहे हों लेकिन उनका जीवन काफी चुनौती पूर्ण संघर्षों से गुजरा है। गरीबी में जन्मे राजकुमार आनंद के माता-पिता ने उन्हें बचपन में ही अलीगढ़ में अपने नाना-नानी के साथ रहने के लिए भेज दिया था। उनके नाना कबाड़ी का काम करते थे और वित्तीय संकट की वजह से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हुई। राजकुमार आनंद ने अपने बाल्यकाल में अलीगढ़ में रहते हुए ताला बनाने वाली फैक्ट्री में भी काम किया। इन सब के बावजूद AAP नेता राजकुमार आनंद डटे रहे और ट्यूशन पढ़ाकर पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद उन्होंने एमए की डिग्री हासिल की। आज वह दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री के पद पर हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 2 November, 2023, 3:32 pm
Author Info : Baten UP Ki