बड़ी खबरें
समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच फिर से तेज होने जा रही है। करीब डेढ़ साल तक ठंडे बस्ते में रहने के बाद से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में नए जांच अधिकारी की तैनाती की गई है। जिससे इस घोटाले की छानबीन में तेजी आने की संभावना है। जिससे एकबार फिर से अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
गायत्री प्रजापति के साथ कई IAS जांच के दायरे में-
आपको बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई के अलावा ईडी भी खनन घोटाले की जांच कर रहा है। इसमें तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के साथ कई आईएएस अधिकारी भी जांच के दायरे में आए थे। ईडी गायत्री प्रजापति को दो बार रिमांड पर लेकर पूछाताछ करने के साथ ही करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुका है। ईडी ने आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ की थी लेकिन जांच पूरी नहीं हो सकी। इसमें सबसे बड़ी अड़चन खनन पट्टे आवंटित करने से संबंधित 23 फाइलें नहीं मिलने की वजह से आई थी।
अधिकारियों को भेजा जाएगा नोटिस-
सूत्रों का कहना है कि इन अधिकारियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। वहीं, कई बार ईडी के अधिकारियों ने फाइलें देने के लिए शासन से पत्राचार किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। अब नए सिरे से जांच शुरू करने के साथ शासन से दोबारा फाइलें मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 October, 2023, 5:28 pm
Author Info : Baten UP Ki