बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 19 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 19 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 19 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 19 घंटे पहले

सपा सरकार में हुए खनन घोटाले की ईडी जांच होगी और तेज, तैनात हुए नए जांच अधिकारी

Blog Image

समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच फिर से तेज होने जा रही है। करीब डेढ़ साल तक ठंडे बस्ते में रहने के बाद से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में नए जांच अधिकारी की तैनाती की गई है। जिससे इस घोटाले की छानबीन में तेजी आने की संभावना है। जिससे एकबार फिर से अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

गायत्री प्रजापति के साथ कई IAS जांच के दायरे में- 

आपको बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई के अलावा ईडी भी खनन घोटाले की जांच कर रहा है। इसमें तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के साथ कई आईएएस अधिकारी भी जांच के  दायरे में आए थे। ईडी गायत्री प्रजापति को दो बार रिमांड पर लेकर पूछाताछ करने के साथ ही करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुका है। ईडी ने आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ की थी लेकिन जांच पूरी नहीं हो सकी। इसमें सबसे बड़ी अड़चन खनन पट्टे आवंटित करने से संबंधित 23 फाइलें नहीं मिलने की वजह से आई थी।

अधिकारियों को भेजा जाएगा नोटिस-
 
सूत्रों  का कहना है कि इन अधिकारियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए  तलब किया जाएगा। वहीं, कई बार ईडी के अधिकारियों ने फाइलें देने के लिए शासन से पत्राचार किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। अब नए सिरे से जांच शुरू करने के साथ शासन से दोबारा फाइलें मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें