बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 17 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 16 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 10 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 10 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 10 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 10 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 10 घंटे पहले

सपा सरकार में हुए खनन घोटाले की ईडी जांच होगी और तेज, तैनात हुए नए जांच अधिकारी

Blog Image

समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच फिर से तेज होने जा रही है। करीब डेढ़ साल तक ठंडे बस्ते में रहने के बाद से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में नए जांच अधिकारी की तैनाती की गई है। जिससे इस घोटाले की छानबीन में तेजी आने की संभावना है। जिससे एकबार फिर से अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

गायत्री प्रजापति के साथ कई IAS जांच के दायरे में- 

आपको बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई के अलावा ईडी भी खनन घोटाले की जांच कर रहा है। इसमें तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के साथ कई आईएएस अधिकारी भी जांच के  दायरे में आए थे। ईडी गायत्री प्रजापति को दो बार रिमांड पर लेकर पूछाताछ करने के साथ ही करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुका है। ईडी ने आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ की थी लेकिन जांच पूरी नहीं हो सकी। इसमें सबसे बड़ी अड़चन खनन पट्टे आवंटित करने से संबंधित 23 फाइलें नहीं मिलने की वजह से आई थी।

अधिकारियों को भेजा जाएगा नोटिस-
 
सूत्रों  का कहना है कि इन अधिकारियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए  तलब किया जाएगा। वहीं, कई बार ईडी के अधिकारियों ने फाइलें देने के लिए शासन से पत्राचार किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। अब नए सिरे से जांच शुरू करने के साथ शासन से दोबारा फाइलें मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें