बड़ी खबरें

देशी जमीन से राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल; ECI की मंशा पर जताया संदेह 44 मिनट पहले चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे जेडी वेंस, पत्नी-बच्चों संग अक्षरधाम मंदिर पहुंचे 44 मिनट पहले दुनिया में सबसे प्राचीन ओडिशा के ओलिव रिडले कछुए, करीब 3-4 लाख साल पुरानी आबादी; जैव विविधता के लिए अहम 41 मिनट पहले प्लास्टिक उत्पादन में प्रति वर्ष हो रही 8.4 फीसदी की दर से वृद्धि; रीसाइक्लिंग की दर सिर्फ 10% 41 मिनट पहले मध्याह्न भोजन से स्कूलों में लड़कियों और वंचित वर्गों की उपस्थिति बढ़ी, 8 राज्यों में मिल रहा खाना 41 मिनट पहले

विदेशों में बढ़ा ड्राइविंग का क्रेज, यूपी को लोग बनवा रहे हैं ड्राइविंग परमिट

Blog Image

विदेश में ड्राइविंग की चाह रखने वाले लोगों की संख्या कोरोना महामारी के बाद अचानक से बढ़ी है। वही यूपी के भी लोग सऊदी अरब, यूएसए और कनाडा के में ड्राइविंग के लिए अपने परमिट बनवा रहे हैं।  सहारनपुर में संभागीय परिवहन विभाग से इस साल अब तक 154 लोगों ने अंतराराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट लिया है। 

सऊदी अरब, यूएसए और कनाडा के भीड़-

कोरोना के बाद आईडीपी की संख्या में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सऊदी अरब, यूएसए और कनाडा के लिए लोग सबसे अधिक आईडीपी बनवा रहे हैं।अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट उसे ही जारी होता है, जिसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है। संभागीय परिवहन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2018 से लेकर अब तक 431 लोगों ने अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट बनवाया है। कोरोना से पहले और उसके बाद आईडीपी लेने वालों की संख्या बढ़ी है। 2020 व 2021 में कोरोना रहा। इसलिए इन दोनों साल में 58 लोगों ने ही अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट बनवाया था। 

पर्यटन पर जाने वाले भी बनवा रहे हैं ड्राइविंग परमिट-

अधिकारियों के मुताबिक विदेश में नौकरी ही नहीं बल्कि पर्यटन पर जाने वाले भी अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट ले रहे हैं। इससे साफ है कि विदेशों में लोगों का गाड़ी चलाने को लेकर क्रेज बढ़ा है।अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के लिए वर्तमान ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। इसके साथ ही पासपोर्ट, वीजा और टिकट की कॉपी होनी चाहिए। इसके अलावा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी जरूरी है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें