बड़ी खबरें

लखनऊ से होकर जाएंगी नई समर स्पेशल ट्रेनें, वाराणसी से मुंबई और दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए आज से चलेंगी ट्रेन 22 घंटे पहले सीएम योगी मध्यप्रदेश और यूपी की 3 लोकसभा सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार, गुना में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में करेंगे वोट की अपील 22 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 51वें मैच में कोलकाता ने मुंबई को 24 रनों से हराया, स्टार्क ने 19वें ओवर में चटकाए तीन विकेट 22 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 52वें मैच में भिड़ेंगे आरसीबी और जीटी, बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा यह मुकाबला 22 घंटे पहले इसरो में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, 8 मई 2024 है आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 घंटे पहले DRDO ने अप्रेंटिसशिप के 127 पदों पर निकाली भर्ती, 31 मई 2024 है लास्ट डेट 22 घंटे पहले गृह मंत्रालय (MHA) ने असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर और असिस्टेंट के 43 पदों पर निकाली भर्तियां, 22 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 22 घंटे पहले कानपुर पहुंचे पीएम मोदी, चकेरी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री काफिला रवाना 14 घंटे पहले

ड्रिंक कर ड्राइविंग करने वाले ड्राइवरों की खैर नहीं, UPSRTC चला रहा है जांच अभियान

Blog Image

यूपी सरकार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। सरकार निगम की बसों के संचालन में शामिल कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है और निगम की बसों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रही है। साथ ही परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसों की नियमित जांच कर रही है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। इसी क्रम में नवंबर 2023 में प्रवर्तन दलों ने यूपीएसआरटीसी द्वारा संचालित बसों की कुल 116,445 बार जांच की गई। इसके तहत 8405 चालकों/परिचालकों का ब्रेथ एनलाईजर मशीन द्वारा एल्कोहल जांच की गयी और जांच के दौरान 4455 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये। 

जांच दल ने 29 लाख का वसूला प्रशमन शुल्क-

इस दौरान जांच दल ने करीब 29 लाख (28,88,506 रुपये) का प्रशमन शुल्क वसूला। साथ ही जांच के दौरान, बिना टिकट यात्री, बिना बुक भार वहन करने वाले यात्री, और अल्कोहल पीकर बस चला रहे चालक/परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा, बसों की तकनीकी स्थिति की भी जांच की गई और खराब बसों को जब्त कर लिया गया। प्रधान प्रबंधक प्रवर्तन अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री एवं प्रबंध निदेशक के निर्देशों के अनुपालन में जांच दल द्वारा यूपीएसआरटीसी की संचालित बसों की जांच की जाती है। इसमें बिना टिकट यात्री, बिना बुक भार वहन, चालक/परिचालक की अल्कोहल टेस्ट आदि जांच होती है।

4455 यात्री पकड़े गए बिना टिकट-

प्रधान प्रबंधक प्रवर्तन ने बताया कि नवंबर में जांच दलों जिसमें मुख्यालय नियंत्रित टाटा सूमो प्रवर्तन दल, इंटर सेंटर दल एवं क्षेत्रीय प्रवर्तन दल शामिल हैं उनके द्वारा जांच के दौरान कुल 4455 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये, जबकि 125.42 टन बिना बुक भार पकड़ा गया। 8405 चालकों/परिचालकों का ब्रेथ एनलाईजर मशीन द्वारा एल्कोहल जांच की गयी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें