बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 3 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 3 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 3 दिन पहले

ड्रिंक कर ड्राइविंग करने वाले ड्राइवरों की खैर नहीं, UPSRTC चला रहा है जांच अभियान

Blog Image

यूपी सरकार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। सरकार निगम की बसों के संचालन में शामिल कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है और निगम की बसों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रही है। साथ ही परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसों की नियमित जांच कर रही है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। इसी क्रम में नवंबर 2023 में प्रवर्तन दलों ने यूपीएसआरटीसी द्वारा संचालित बसों की कुल 116,445 बार जांच की गई। इसके तहत 8405 चालकों/परिचालकों का ब्रेथ एनलाईजर मशीन द्वारा एल्कोहल जांच की गयी और जांच के दौरान 4455 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये। 

जांच दल ने 29 लाख का वसूला प्रशमन शुल्क-

इस दौरान जांच दल ने करीब 29 लाख (28,88,506 रुपये) का प्रशमन शुल्क वसूला। साथ ही जांच के दौरान, बिना टिकट यात्री, बिना बुक भार वहन करने वाले यात्री, और अल्कोहल पीकर बस चला रहे चालक/परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा, बसों की तकनीकी स्थिति की भी जांच की गई और खराब बसों को जब्त कर लिया गया। प्रधान प्रबंधक प्रवर्तन अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री एवं प्रबंध निदेशक के निर्देशों के अनुपालन में जांच दल द्वारा यूपीएसआरटीसी की संचालित बसों की जांच की जाती है। इसमें बिना टिकट यात्री, बिना बुक भार वहन, चालक/परिचालक की अल्कोहल टेस्ट आदि जांच होती है।

4455 यात्री पकड़े गए बिना टिकट-

प्रधान प्रबंधक प्रवर्तन ने बताया कि नवंबर में जांच दलों जिसमें मुख्यालय नियंत्रित टाटा सूमो प्रवर्तन दल, इंटर सेंटर दल एवं क्षेत्रीय प्रवर्तन दल शामिल हैं उनके द्वारा जांच के दौरान कुल 4455 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये, जबकि 125.42 टन बिना बुक भार पकड़ा गया। 8405 चालकों/परिचालकों का ब्रेथ एनलाईजर मशीन द्वारा एल्कोहल जांच की गयी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें