बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 8 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 7 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत एक घंटा पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद एक घंटा पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता एक घंटा पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया एक घंटा पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया एक घंटा पहले

DRI की टीम ने पकड़ा तस्करी का पांच किलो सोना, 3 गिरफ्तार

Blog Image

 गोरखपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच किलो सोने के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। मौके पर मिले सोने की कीमत बाजार में करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। तीनों तस्कर गोरखपुर संत कबीरनगर व बस्ती के निवासी है। 

तीन तस्कर हुए गिरफ्तार

दरअसल, डीआरआई टीम को हाल ही में एक सूचना मिली थी कि नेपाल से मंगाए गए सोने को गोरखपुर का कारोबारी लखनऊ में डिलिवरी करने वाला है। जिस सूचना डीआरआई टीम काम कर रही थी। इसके बाद लखनऊ और गोरखपुर की टीम ने तीन तस्करों को गोरखपुर से बस्ती के बीच सोना और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान वाहन के बॉक्स में से पांच किलो सोने के साथ नकदी भी बरामद हुई। सोना पीस और बिस्कुट के रूप में था।

नेपाल के रास्ते से लाया गया सोना

मिली सूचना के मुताबिक, गोरखपुर के कारोबारी ने नेपाल के रास्ते सोना तस्करी कर मंगाया था। जिसकी डिलिवरी पूर्वांचल के कई जिलों के साथ लखनऊ के सर्राफा कारोबारियों को होनी थी। टीम में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, सोना के साथ बड़ी मात्रा में नकदी की भी बरामद की गई है। दोनों की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि तस्करी का सोना थाईलैंड और दुबई से हवाई जहाज से काठमांडू लाया जा रहा है। जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा की खुली सीमा का लाभ लेकर इसे गोरखपुर में बैठे मास्टर माइंड तक पहुंचाया जा रहा है। टीम सोने की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें