बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

DRI की टीम ने पकड़ा तस्करी का पांच किलो सोना, 3 गिरफ्तार

Blog Image

 गोरखपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच किलो सोने के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। मौके पर मिले सोने की कीमत बाजार में करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। तीनों तस्कर गोरखपुर संत कबीरनगर व बस्ती के निवासी है। 

तीन तस्कर हुए गिरफ्तार

दरअसल, डीआरआई टीम को हाल ही में एक सूचना मिली थी कि नेपाल से मंगाए गए सोने को गोरखपुर का कारोबारी लखनऊ में डिलिवरी करने वाला है। जिस सूचना डीआरआई टीम काम कर रही थी। इसके बाद लखनऊ और गोरखपुर की टीम ने तीन तस्करों को गोरखपुर से बस्ती के बीच सोना और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान वाहन के बॉक्स में से पांच किलो सोने के साथ नकदी भी बरामद हुई। सोना पीस और बिस्कुट के रूप में था।

नेपाल के रास्ते से लाया गया सोना

मिली सूचना के मुताबिक, गोरखपुर के कारोबारी ने नेपाल के रास्ते सोना तस्करी कर मंगाया था। जिसकी डिलिवरी पूर्वांचल के कई जिलों के साथ लखनऊ के सर्राफा कारोबारियों को होनी थी। टीम में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, सोना के साथ बड़ी मात्रा में नकदी की भी बरामद की गई है। दोनों की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि तस्करी का सोना थाईलैंड और दुबई से हवाई जहाज से काठमांडू लाया जा रहा है। जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा की खुली सीमा का लाभ लेकर इसे गोरखपुर में बैठे मास्टर माइंड तक पहुंचाया जा रहा है। टीम सोने की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें