बड़ी खबरें
गोरखपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच किलो सोने के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। मौके पर मिले सोने की कीमत बाजार में करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। तीनों तस्कर गोरखपुर संत कबीरनगर व बस्ती के निवासी है।
तीन तस्कर हुए गिरफ्तार
दरअसल, डीआरआई टीम को हाल ही में एक सूचना मिली थी कि नेपाल से मंगाए गए सोने को गोरखपुर का कारोबारी लखनऊ में डिलिवरी करने वाला है। जिस सूचना डीआरआई टीम काम कर रही थी। इसके बाद लखनऊ और गोरखपुर की टीम ने तीन तस्करों को गोरखपुर से बस्ती के बीच सोना और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान वाहन के बॉक्स में से पांच किलो सोने के साथ नकदी भी बरामद हुई। सोना पीस और बिस्कुट के रूप में था।
नेपाल के रास्ते से लाया गया सोना
मिली सूचना के मुताबिक, गोरखपुर के कारोबारी ने नेपाल के रास्ते सोना तस्करी कर मंगाया था। जिसकी डिलिवरी पूर्वांचल के कई जिलों के साथ लखनऊ के सर्राफा कारोबारियों को होनी थी। टीम में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, सोना के साथ बड़ी मात्रा में नकदी की भी बरामद की गई है। दोनों की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि तस्करी का सोना थाईलैंड और दुबई से हवाई जहाज से काठमांडू लाया जा रहा है। जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा की खुली सीमा का लाभ लेकर इसे गोरखपुर में बैठे मास्टर माइंड तक पहुंचाया जा रहा है। टीम सोने की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
Baten UP Ki Desk
Published : 14 December, 2023, 12:14 pm
Author Info : Baten UP Ki