बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

क्या आप जानते हैं,  घर के प्रदूषण से बचा सकते हैं ये पौधें

Blog Image

दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण से लोगों की सांस फूल रही है। ऐसे में इंडोर पौधे घरों के भीतर वायु प्रदूषण के खिलाफ अपनी बेहतर भूमिका निभा रहे हैं। आज आपको बताते हैं कि किन पौधों के जरिए आप घर के भीतर ही स्वच्छ हवा प्राप्त कर सकते हैं। स्नेक प्लांट, एरिका पाम, स्पाइडर प्लांट इनकी मांग नर्सरी में बढ़ गई है। ये पौधे हवा से हानिकारक गैसों  और धूल के कणों को अवशोषित करके शुद्ध आक्सीजन छोड़ते हैं। 

दिल्ली सहित यूपी में भी वाहनों, फैक्ट्रियों आदि के धुएं से हवा जहरीली होने लगी है। वातावरण में दूषित हवा शरीर के लिए काफी हानिकारक है। ऐसे में लोग घर के अंदर कुछ पौधे रखकर हवा को साफ कर रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, वातावरण प्रदूषित होता है तो स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। ऐसे में यह पौधे घर के अंदर प्रदूषण की रोकथाम में मददगार हैं।

स्नेक प्लांट-

आपको बता दें कि ये पौधा तो 24 घंटे कार्बन डाई ऑक्साइड सोखता है और बदले में ऑक्सीजन का  उत्सर्जन करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ते प्रदूषण को इन पेड़-पौधों के जरिए कुछ हद तक कम किया जा सकता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि स्नेक प्लांट इंडोर प्लांट है। यह पौधा कम पानी लेता है और बिल्कुल कम देखरेख में विकास करता है। इसकी सबसे अधिक मांग होती है। हफ्ते में दो बार पानी देने और 15 दिन में एक बार पौधे की सफाई करनी होती है।

पीस लिली प्लांट-

यह पौधा वातावरण से जाइलीन, बेंजीन, अमोनिया, फार्मोल्डिहाइड व ट्रिकलोरोएइथीन को दूर करने में सबसे कारगर है।

स्पाइडर प्लांट- 

घर के अंदर लगने वाला यह पौधा दो दिन के भीतर वातावरण में एलर्जी फैलाने वाले तत्वों को 90 फीसदी तक दूर करता है। पौधा विशेष रखरखाव नहीं मांगता। वातावरण से बेंजीन, फार्मोल्डिहाइड व कार्बन डाई ऑक्साइड को सोखकर ऑक्सीजन देता है।

एरिका पाम-

यह पौधा वायु को स्वच्छ करने में सर्वोत्तम पौधों की श्रेणी में आता है। इसे घर के अंदर व आसपास लगाने से कमरों के अंदर की वायु शुद्ध होती रहती है।

बैंबू पाम-

यह पौधा फार्मेल्डिहाईड जैसी जहरीली गैस को सोख लेता है। इसके साथ ही यह पौधा प्राकृतिक रूप से नमी के अवशोषक के रूप में भी कार्य करता है।

जरबेरा डेजी-

पीले रंग के फूलों वाला पौधा घरों के अंदर मौजूद बैंजीन गैस का असर काफी हद तक दूर करता है। कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है। यह रात में अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है।

ऊपर बताए गए ऐसे पौधे हैं जो काफी मात्रा में ऑक्सीजन उत्सर्जन करते हैं। इसके साथ ही ये पौधे पर्यावरण से कार्बन डाई ऑक्साइड व अन्य विषैली गैसों को भी तेजी से सोखकर जीवनदायिनी आक्सीजन देते हैं। इसलिए इन पौधों को अपने घरों में लगाकर आप प्रदूषण को कम कर सकते हैं।

अन्य ख़बरें