बड़ी खबरें
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उन बच्चों को सम्मानित करने के लिए आया हूं जो देश की सेवा के लिए चयनित हुए हैं, मैं उनको सम्मानित नहीं बल्कि आशीर्वाद दे रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने ध्येय उंडेशन के संस्थापक विनय सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इस फाउंडेशन ने जो सपना देखा था और जो मेहनत की है वह आज रंग ला रही है। इस मौके पर ध्येय फाउंडेशन ने घोषणा की है कि वह लखनऊ में तैयारी करने वाले गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा रहना एवं खाने की व्यवस्था करेंगे। जिससे उनके देश की सेवा के सपने में कोई रुकावट न आ सके और वह सभी छात्र देश की सेवा के अपने सपने को साकार कर सकें। राजनाथ सिंह ने कहा ध्येय का यह प्रयास निसंदेह सराहनीय है इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि विनय सिंह शिक्षक होने के साथ ही इनते अच्छे वक्ता भी हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां चयनित हुए छात्रों के आंखों में मैं भारत के भविष्य की सुनहरी तस्वीर देख रहा हूं।
राजनाथ सिंह ने चयनित हुए अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सिस्टम को चेंज करने जा रहे हैं। कहीं ऐसा ना हो ये सिस्टम ही आपको चेंज कर दें। इससे बचकर हमेशा आपको अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना होगा। क्योंकि रास्ते में बहुत सी बाधाएं भी आती हैं जिनको साहस और धैर्य के साथ पार करना होगा।
महात्मा गांधी की ये बात हमेशा याद रखना-
राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी की बात को याद करते हुए कहा आप लोगों को हमेशा महात्मा गांधी की यह बात याद रखनी चाहिए महात्मा गांधी ने कहा था, जब भी तुम्हें संदेह हो तो यह कसौटी अपनाना जो तुमने सबसे गरीब आदमी के चेहरे पर देखा हो उसको सोचना और उसके बाद ही कोई निर्णय लेना और देखना कि आपना निर्णय उस गरीब के चेहरे पर कैसे खुशी ला सकता है। अगर आप ऐसा करोगे तो आपको बहुत आत्म संतुष्ट होगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस दिन देश का नेता ना कहना और ब्यूरोक्रेसी हां कहना शुरू कर देगी देश का बहुत भला हो जाएगा। उसी दिन जनता का लोकतंत्र पर भरोसा और बढ़ जाएगा।
फाउंडेशन के संस्थापक विनय सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को 50 साल देने वाले हमारे लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के बारे में मैं, क्या कहूं। उनके लिए तो मेरे पास शब्दों की कमी महसूस हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी में छात्र जीवन के समय राजनाथ सिंह से हुई अपनी पहली मुलाकात की घटना का वर्णन किया और कहा की उस समय राजनाथ सिंह ने उनका हाथ पकड़कर जिस लक्ष्य पर चलने का संदेश दिया था आज उसी की बदौलत ध्येय फाउंडेशन यहां तक पहुंच पाया है। जिसके चलते देश में सैकड़ों डीएम एसडीएम समेत कई अधिकारी संस्थान ने समाज को दिए हैं। जो अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। विनय सिंह ने राजनाथ सिंह को संबोधित करते हुए कहा की आपके जीवन में अर्जुन बहुत होंगे लेकिन कुछ मेरे जैसे एकलव्य भी हैं।
ध्येय फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक मिस्टर Q H खान ने कहा कि रक्षा मंत्री जी आपके मुख से निकलने वाले लफ्ज हमेशा हमारे जेहन में रहेंगे, आपने व्यस्त होने के बावजूद जो समय निकालकर बच्चों के साथ अपने उद्गार व्यक्त किए उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल और फाउंडेशन के डायरेक्टर विनय सिंह जी को भी बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं जिन्होंने इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित करवाया। इसके साथ ही कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का खान सर ने धन्यवाद किया।
Baten UP Ki Desk
Published : 18 June, 2023, 5:50 pm
Author Info : Baten UP Ki