बड़ी खबरें
देश भर में तेजी से कोरोना एक नए वैरिएंट JN. 1 के केस बढ़ते जा रहे हैं। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया, और सभी से अपनी सुरक्षा को लेकर सावधान रहने की बात कही। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की वर्चुअल बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रदेश की स्थिति से वाकिफ कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर अस्पताल में आक्सीजन से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। व्यापक स्तर पर जांच कराई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई मरीज नहीं मिला है।
कोरोना के नए वैरिंएट को लेकर की बैठक-
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर सामने आने वाले केस में कोरोना का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है बल्कि यह सब वैरिएंट हैं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसके बाद उन्होंने सोमवार को पीजीआई में आग लगने से दो लोगों की हुई मौत को लेकर कहा कि अभी दुर्घटनास्थल सील कर दिया गया है। सफाई कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट से घटना के कारणों का पता चलेगा। सरकार ने पीजीआई सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों व ऑपरेशन थियेटरों का फायर ऑडिट कराने का निर्देश दिया है।
पीजीआई में आग लगने से हुई थी दो मरीजों की मौत-
दरअसल, लखनऊ पीजीआई में सोमवार दोपहर को ओटी में आग लग गई थी। इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस दौरान एक महिला और बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद बुधवार को मामले की जानकारी लेने के लिए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक संस्थान पहुंचे। जहां चिकित्साधिकारियों के साथ दुर्घटनास्थल पर जाकर उन्होंने मामले की जानकारी ली और उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही।
Baten UP Ki Desk
Published : 21 December, 2023, 2:11 pm
Author Info : Baten UP Ki