बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद डेंगू के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लखनऊ में डेंगू का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को डेंगू के 36 नए मरीज सामने आए हैं। चंदरनगर, सरोजनीनगर, इंदिरानगर और चिनहट में पांच-पांच मरीज मिले। अलीगंज में चार केस सामने आए हैं। इसके साथ ही एनके रोड, रेडक्रॉस और सिल्वर जुबली इलाके में तीन-तीन मरीज मिले हैं। ऐशबाग में 2 और मोहनलालगंज में एक मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने राजाजीपुरम और चारबाग के 1287 घरों में इनके जायजा लिया और व्यवस्थाएं देखी गईं।
कई घरों में मिले मच्छर पनपने के हालात-
स्वास्थ्य विभाग की टीम को आठ घरों में मच्छर पनपने के हालात मिलने पर नोटिस जारी किया गया है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक राजधानी में अब तक डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही 1700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, डेंगू जैसे लक्षण और बुखार से अब तक 10 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। हलांकि सरकार और स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए प्रयासरत है।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 November, 2023, 12:12 pm
Author Info : Baten UP Ki