बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने उपभोक्ताओं को बिलिंग संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। इससे बिजली उपभोक्ता घर बैठे स्वयं बिजली का बिल निकाल सकेंगे और उन्हें बिजली से जुड़ी हुई कई समस्याओं से जल्द निजात मिलेगी। साथ ही इस व्यवस्था से उन्हें अनावश्यक भागदौड़ से भी मुक्ति मिलेगी।
ऊर्जा मंत्री ने ट्रस्ट बिलिंग की शुरुआत की-
लखनऊ में ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने जल निगम के फील्ड हॉस्टल में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली “ट्रस्ट बिलिंग” की व्यवस्था की शुरुआत करने के साथ-साथ कन्ज्यूमर ऐप की लांचिंग की। इससे उपभोक्ताओं को बिलिंग की एक आसान व्यवस्था मिलेगी, जिससे वह घर बैठे बिजली का बिल स्वयं जनरेट कर सकेंगे और बिल भी प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस व्यवस्था से उन्हें अनावश्यक भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए, ऊर्जा विभाग उपभोक्ता हित में कार्य कर रहा है। प्रदेश के 3.28 करोड़ उपभोक्तों को सहज एवं सरल ढंग से सुविधायें उपलब्ध हो। इसके लिये ऊर्जा विभाग नयी तकनीकों का उपयोग कर लोगों के क्रियाकलापों को आसान बना रहा है।
उपभोक्ता घर बैठे जनरेट कर सकेंगे बिल-
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ट्रस्ट बिलिंग के तहत सेल्फ बिल जनरेशन की सुविधा घरेलू और वाणिज्यिक श्रेणी के 9 किलोवाट भार तक के उपभोक्ता को दी जाएगी। ऐसे उपभोक्ता अब घर बैठे अपना स्वयं का बिल जनरेट कर सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को यूपीपीसीएल की वेबसाइट www.uppcl.org अथवा www.upenergy.in पर लॉगिन करना होगा।
उपभोक्ताओं को नहीं लगाने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर-
इस अवसर पर यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डॉ. अशीष कुमार गोयल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के क्रम में ही उपभोक्तों को नई तकनीक से युक्त ट्रस्ट बिलिंग की सुविधा दी गई है। इससे 3.28 करोड़ उपभोक्तों को अपने बिलों के भुगतान में आसानी होगी और समय पर अपना बिल जमा कर सकेंगे। उपभोक्तों के सामने अभी तक आने वाली बिलिंग संबंधी सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन ईज ऑफ लिविंग के तहत जनता को उपलब्ध कराई जा रही।
Baten UP Ki Desk
Published : 27 November, 2023, 4:19 pm
Author Info : Baten UP Ki