बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 22 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 22 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 22 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 22 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 22 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 22 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 20 घंटे पहले

कांग्रेस का 'ज्योत से ज्योत जगाते चलो' कार्यक्रम शुरू

Blog Image

लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम "ज्योत से ज्योत जगाते चलो" की शुरुआत की। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 12 फरवरी तक चलेगा। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कवि प्रदीप ऋषि कवि थे। उनके जीवन का सार प्रेम, मानवता और भाईचारा को  समर्पित था। आज वही विचार और संदेश राहुल गांधी पूरे देश में फैला रहे हैं। 

2024 में भाजपा की विदाई तय -

अजय राय ने कहा कि हम सब मजबूती से डटकर राहुल गांधी के साथ खड़े हैं। पूरे प्रदेश सहित देश का एक-एक  व्यक्ति इस बात को समझ रहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो उनके अधिकारों के लिए लड़ रही है। जनता बीजेपी के जहर जाल को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी की विदाई तय है। वहीं यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी देश में मानवता, प्रेम, भाईचारा के संदेश को लेकर चल रहे हैं। जबकि बीजेपी और RSS दिन-रात देश में जहर घोलकर देश को पीछे ले जाना चाहती है। वहीं राहुल गांधी इस देश की एकता और अखंडता के लिए अलख जगा रहे हैं। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम राहुल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संविधान को बचाने के लिए उनके साथ चलें।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें