बड़ी खबरें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जिसका इंतजार हर युवा को रहता है, उसका काउंटडाउन अब शुरू हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इसको लेकर बीसीसीआई ने आईपीएल का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के सामने आते ही यूपी वाले गदगद हो गए हैं । दरअसल राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई (इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम) में पहली पर आईपीएल के मैच होने है। पिछली बार आईपीएल 2022 में कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से आईपीएल के सभी मैच सिर्फ मुंबई और पुणे के पिचों पर कराए गए थे। इस बार 2023 के आईपीएल में हरेक 10 टीम को घरेलू पिच मिलेंगी और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी पहली बार अपने घरेलू पिच पर आईपीएल मैच खेलेगी।
जाने क्या है पूरा शेड्यूल?
21 मार्च से शुरू होने वाले इस प्रीमियर लीग का फ़ाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। बीसीसीआई के तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक इस सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वही फ़ाइनल मैच भी अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका सबसे बड़ा कारण है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और यहां पर एक साथ 1,32,000 लोग बैठ सकते हैं।
लखनऊ में कब और कौन से मैच खेले जायेंगे?
अब हम आपको बताते है, कि यूपी की राजधानी लखनऊ में आईपीएल के कौन -कौन से मैच हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम को बनाया गया है। शेड्यूल के मुताबिक यहां पर आईपीएल के कुल सात मैच होंगे। लखनऊ सुपरजायंट्स के शेड्यूलड मैच इस प्रकार हैं -
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच कौन हैं?
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम कोच गौतम गंभीर के देखरेख में लगातार पसीना बहा रही है। दिल्ली में चल रहे प्रैक्टिस कैंप को समाप्त कर टीम जल्द ही अपने होम ग्राउंड आ जाएगी। टीम के सहायक कोच विजय दहिया तकनीकी रूप से टीम को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं। आप इस आईपीएल में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में जाकर लखनऊ सुपर जाइंट्स से होने वाले मुकाबले को नजदीक से देख सकते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 March, 2023, 4:21 pm
Author Info : Baten UP Ki